PM Modi: दिवाली के मौके पर PM Modi का बड़ा तोहफा, देशभर के 51,000 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर के 51 हजार युवाओं को जॉब लेटर दिए हैं. यह नवनियुक्त अलग-अलग विभाग के विभिन्न पदों के लिए हुई है.
PM Modi: दिवाली के मौके पर PM Modi का बड़ा तोहफा, देशभर के 51,000 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
PM Modi: दिवाली के मौके पर PM Modi का बड़ा तोहफा, देशभर के 51,000 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर के 51 हजार युवाओं को जॉब लेटर दिए हैं. यह नवनियुक्त अलग-अलग विभाग के विभिन्न पदों के लिए हुई है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा,- दिवाली में अभी कुछ ही वक्त बाकी है लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले 50,000 युवाओं के परिवार के लिए यह मौका दिवाली से ज़रा भी कम नहीं है, आपने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इसी महीने हमने बापू जी की जयंती भी मनाई है... जो खादी अपनी चमक खो चुकी थी उसकी चमक भी अब वापस लौट आई है। 10 साल पहले खादी की बिक्री 30,000 करोड़ के आसपास थी, अब यह 1.25 लाख करोड़ रुपए को पार कर गई है..." pic.twitter.com/mUFvx5DQdP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2023
बेटियों को दी बधाई
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए आप सभी नौजवान साथी और विशेष कर हमारी बेटियां बधाई की पात्र हैं. आपके परिवार को मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इसी महीने हमने बापू जी की जयंती भी मनाई है... जो खादी अपनी चमक खो चुकी थी उसकी चमक भी अब वापस लौट आई है. 10 साल पहले खादी की बिक्री 30,000 करोड़ के आसपास थी, अब यह 1.25 लाख करोड़ रुपए को पार कर गई है..."
इन विभागों में मिली नौकरी
यह मेला देश भर के 37 जगहों पर आयोजित किया गया. इस मेला में आए युवाओं की नियुक्ति केंद्र के साथ ही केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के लिए विभागों में हुआ हैं. जिनमें रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और मंत्रालय शामिल हैं.
क्या है रोजगार मेला
रोजगार मेला पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई एक पहल है. इसकी शुरुआत 22 अक्टूबर, 2022 को की गई थी. रोजगार मेले के जरिए सरकार का उद्देश्य 10 लाख लोगों को रोजगार देना है. जिसके जरिए देश भर के युवाओं को नौकरी दी जाती है. इससे पहले भी 28 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन किया गया था. 26 सितंबर तक 6 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए जा चुके हैं.
रोज़गार मेला पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "आज के रोज़गार मेला में 21% महिलाएं थीं। UPA के कार्यकाल में 6% महिलाओं की नियुक्ति होती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं की नियुक्ति को बढ़ावा दिया है... प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में रेल ट्रैक दोगुना हो गए हैं..."
#WATCH दिल्ली: रोज़गार मेला पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "आज के रोज़गार मेला में 21% महिलाएं थीं। UPA के कार्यकाल में 6% महिलाओं की नियुक्ति होती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं की नियुक्ति को बढ़ावा दिया है... प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में रेल ट्रैक दोगुना… pic.twitter.com/O9Kk7YJrd5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
04:15 PM IST