NEET MDS Admit Card 2023: नीट एमडीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, nbe.edu.in पर इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
NEET MDS Admit Card 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स ने नीट एमडीएस 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जानिए कैसे करें इन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस.
NEET Admit Card 2023
NEET Admit Card 2023
NEET MDS admit card 2023 released at natboard.edu.in: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स ने NEET MDS 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने मास्टर इन डेंटल सर्जरी कोर्स 2023 के लिए आवेदन किया था वह अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस साल नीट एमडीएस की परीक्षा एक मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. वहीं, रिजल्ट 31 मार्च 2023 या उससे पहले जारी हो सकता है.
ऐसे करें डाउनलोड (How to download NEET admit card 2023)
NEET MDS 2023 परीक्षा का अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (NEET Admit Card 2023 how to download) करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं. इसके बाद आप एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. अब अपने क्रेडेंशियल डालें और सब्मिट करें. आपके सामने आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आपकी हाल ही में खिंचवाई हुई पासपोर्ट साइज फोटो को एडमिट कार्ड में चिपकानी होगी.
यदि नहीं आया है एडमिट कार्ड?
वेबसाइट पर आपका एडमिट कार्ड यदि नहीं आ रहा है तो कैंडिडेट्स परीक्षा के अपात्र हैं. वहीं, एडमिट कार्ड जारी होने के बाद भी कैंडिडेट्स को एसएमएस या ईमेल के जरिए एक अलर्ट नोटिस भी भेजा जा रहा है. ध्यान रखें कि आपको ईमेल या पोस्ट के जरिए एडमिट कार्ड भेजा नहीं जाएगा. आपको बता दें कि नीट एमडीएस 2023 की परीक्षा में कुल अंक 960 होंगे. क्वेश्चन पेपर में 240 सवाल पूछे जाएंगे. सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे. वहीं, परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. हर एक गलत जवाब में एक नंबर काटा जाएगा. वहीं, जिस प्रश्न को अटेंप्ट नहीं किया है, उसके कोई अंक नहीं मिलेंगे.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैंडिडेट्स को परीक्षा के समय के अनुसार रिपोर्टिंग काउंटर पर रिपोर्ट करना होगा. काउंटर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट यानी आधा घंटे पहले बंद हो जाएगा. वहीं, भीड़ से बचने के लिए कैंडिडेट्स को अलग-अलग टाइम स्लॉट्स दिए गए हैं.
02:17 PM IST