मोरारजी देसाई योग संस्थान में काम करने का बड़ा मौका, मिलेगी 1 लाख रुपये सैलरी
वरिष्ठ मीडिया सलाहकार और मीडिया सलाहकार पद के लिए इंटरव्यू 26 मार्च को सुबह 11 बजे होगा.
दिल्ली स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आता है.
दिल्ली स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आता है.
दिल्ली स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आता है. यह भारत और दुनिया के प्रमुख योग संस्थानों में से एक है, जो मुख्य रूप से योग शिक्षा, योग प्रशिक्षण, योग चिकित्सा और योग अनुसंधान से जुड़ा हुआ है. 1966 में केंद्रीय अनुसंधान संस्थान और 1970 में विश्वायतन योगाश्रम के नाम से चलने वाले योग संस्थान को 1997 में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान का नाम दिया गया था.
इस संस्थान को बड़े पैमाने पर सलाहकारों की जरूरत है. यहां सलाहकारों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाएगी लेकिन, चुने गए उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा.
मोरारजी देसाई योग संस्थान ने विभिन्न विभागों में 11 सलाहकारों की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. वॉक-इन-इंटरव्यू 26 और 27 मार्च को आयोजित किए जा रहे हैं.
TRENDING NOW
पद नाम पदों की संख्या पारिश्रमिक (रुपये/मासिक)
वरिष्ठ मीडिया सलाहकार 01 75,000
मीडिया सलाहकार 01 50,000
सलाहकार (टेक्निकल) 01 50,000
सलाहकार (आईटी) 01 35,000
सलाहकार (स्था.) 01 45,000
सलाहकार (वित्त एवं प्रशासन) 01 50,000
सलाहकार (योग) 02 50,000
सलाहकार (नैचुरोपैथी) 01 50,000
वरिष्ठ योजना सलाहकार (योग) 01 75,000
सलाहकार (प्रबंधन) 01 1,00,000
वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख
वरिष्ठ मीडिया सलाहकार, मीडिया सलाहकार पद के लिए इंटरव्यू 26 मार्च को सुबह 11 बजे होगा. सलाहकार टेक्निकल और आईटी के लिए इंटरव्यू का समय 26 मार्च को दोपहर 2 बजे तय किया गया है.
सहायक सलाहकार (स्था) और सलाहकार (वित्त तथा प्रशासन) पद के लिए इंटरव्यू 27 मार्च को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. सलाहकार (योग), सलाहकार (नैचुरोपैथी) और वरिष्ठ परियोजना सलाहकार (योग) पद के लिए साक्षात्कार 27 मार्च को दोपहर 2 बजे लिया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सलाहकार के इन पदों के बारे में ज्यादा जानकारी आप मोरारजी देसाई योग संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट yogamdniy.nic.in से हासिल कर सकते हैं.
05:41 PM IST