ISRO Recruitment 2020 : इसरो में नौकरी का शानदार मौका, यहां देखें भर्ती की पूरी डीटेल
ISRO Recruitment 2020 Job Notification: अगर आप इसरो (ISRO) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. इसरो ने अपने U R Rao Satellite Centre में 182 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
ISRO में आईंं नौकरियां, जल्द करें आवेदन (फाइल फोटो)
ISRO में आईंं नौकरियां, जल्द करें आवेदन (फाइल फोटो)
ISRO Recruitment 2020 Job Notification: अगर आप इसरो (ISRO) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. इसरो ने अपने U R Rao Satellite Centre में 182 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिन पदों पर भर्ती होनी हैं उनमें टेक्लिकल असिस्टेंट (Technical Assistant), साइंटिफिक असिस्टेंट (Scientific Assistant), फायरमैन (Fireman), टेक्निशियन B (Technician B), ड्राफ्टमैन B (Draughtsman B), लाइब्रेरी असिस्टेंट (Library Assistant), हिन्दी टाइपिस्ट (Hindi Typist) , कैटरिंग अटेंडेंट A (Catering Attendant A),रसोइया (Cook) और अन्य पदों पर भर्ती होनी है. इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी आपको ISRO की वेबसाइट isro.gov.in मिल जाएगी.
फार्म भरने की है ये आखिरी तारीख
आप इसरो की ओर से निकाली गई भर्ती ISRO Recruitment 2020 Job Notification के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 March 2020 रखी गई है. वहीं ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 07 March 2020 रखी गई है. आप इस भर्ती के लिए ISRO की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आप पहले से निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं. अलग - अलग पदों के आधार पर इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता मांगी गई है.
इन पदों पर की जानी है भर्ती
- टैक्निशियन : 102 पोस्ट
- ड्राफ्टमैन : 03 पोस्ट
- टैक्निकल असिस्टेंट : 41 पोस्ट
- लाइब्रेरी असिस्टेंट : 04 पोस्ट
- साइंटिफिक असिस्टेंट: 07 पोस्ट
- हिन्दी टाइपिटस् : 02 पोस्ट
- कैटरिंग अटेंडेंट : 05 पोस्ट
- कुक : 05 पोस्ट
- फायरमैन : 04 पोस्ट
- लाइट व्हीकल ड्राइवर : 04 पोस्ट
- हैवी व्हीकल ड्राइवर : 04 पोस्ट
TRENDING NOW
ये होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
ISRO Recruitment 2020 के लिए कम से कम SSLC/SSC/Matriculation + ITI/NTC/NAC पास होना चाहिए. वहीं जिन ट्रेडों में आवश्यक होगा उनमें Mechanical/Electronics/Computer Science/Automobile/Instrumentation, Electrical/Civil engineering disciplines में डिप्लोमा, और Graduate + Master's Degree और संबंधित विषय में M. Sc या B. Sc की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है. अगर कोई ड्राइवर के पद के लिए आवेदन कर रहा है तो उसके पास LMV/HMV लाइसेंस होना चाहिए.
05:31 PM IST