इस Edtech Startup ने 55 हजार लोगों को दिलाईं नौकरियां, कइयों को मिले ₹1.8 करोड़ तक के पैकेज!
एडटेक और स्किलिंग कंपनी अपग्रेड (UpGrad) ने वित्त वर्ष 24 में 55 हजार लोगों को रोजगार प्रदान करने की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा, इनमें लगभग 3000 राष्ट्रीय और वैश्विक कंपनियों में नई नौकरियां, करियर स्विच और पदोन्नति शामिल हैं.
एडटेक और स्किलिंग कंपनी अपग्रेड (UpGrad) ने वित्त वर्ष 24 में 55 हजार लोगों को रोजगार प्रदान करने की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा, इनमें लगभग 3000 राष्ट्रीय और वैश्विक कंपनियों में नई नौकरियां, करियर स्विच और पदोन्नति शामिल हैं. इसमें वार्षिक सीटीसी 4.5 एलपीए की बेसलाइन से लेकर अधिकतम 1.80 करोड़ रुपये तक हैं. बता दें कि अपग्रेड के को-फाउंडर रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India-3) में जज रह चुके हैं.
कंपनी ने मुख्य रूप से मार्केटिंग, डेटा और टेक डोमेन में देखी गई और लगभग 50 प्रतिशत नियुक्तियां मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में की गईं. इसके बाद पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, नोएडा, गुड़गांव, अहमदाबाद, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में हायिरंग की.
दो-तिहाई महिला प्रोफेशनल
महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें लगभग दो-तिहाई महिला प्रोफेशनल हैं. दिलचस्प बात यह है कि जेनएआई, डेटा, एआई/एमएल और प्रौद्योगिकी में अपग्रेड के मुफ्त पाठ्यक्रमों में 1.4 लाख से अधिक नामांकन हुए.
क्या बोले कंपनी के को-फाउंडर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपग्रेड के सह-संस्थापक और एमडी मयंक कुमार ने कहा, “हमने विभिन्न विषयों के साथ एक ठोस और एकीकृत शिक्षण व्यवस्था बनाई है. शिक्षार्थियों के बेहतर करियर लिए इसे पुनर्गठित किया गया है. नए लोगों, पहली बार नौकरी चाहने वालों, मध्य और वरिष्ठ पेशेवरों को नौकरियों में रियल टाइम पर लाभ के लिए व्यावहारिक कौशल हासिल करने के लिए कई हफ्तों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा," हमने एक मास्टर शिक्षाशास्त्र विकसित किया है, जिसका अब विस्तार किया जाएगा. वित्त वर्ष 24 में, अपग्रेड की एंटरप्राइज शाखा ने लगभग छह लाख कॉर्पोरेट पेशेवरों को प्रशिक्षित किया.
05:21 PM IST