कोरोना के मरीज या आइसोलेशन में रखे लोगों को मिलेगा 28 दिन का वेतन अवकाश
COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति या संक्रमित व्यक्ति जिन्हें अलग-थलग रखा गया है, उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट देने के बाद 28 दिन का वेतन अवकाश दिया जाएगा.
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 31 हो गई है. कल यहां चार और नए मामलों का पता चला है.
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 31 हो गई है. कल यहां चार और नए मामलों का पता चला है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. पूरे देश में लॉकडाउन है. लोग घरों में कैद हैं. सरकार हर संभव तरीके से लोगों की मदद कर रही है. सरकार ने साफ कह दिया है कि लॉकडाउन में दुकान, फैक्टरी या कार्यालय बंद रहने के दौरान वहां काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन नहीं काटा जाएगा. साथ ही कोरोना वायरस से पीड़िता मरीजों (COVID-19 positive persons) या फिर आइसोलेशन (isolation) में रखे गए लोगों को 28 दिन का वेतन दिया जाएगा.
जिला गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) के जिलाधिकारी ने भी एक बार फिर साफ कर दिया है कि COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति या संभवतः संक्रमित व्यक्ति जिन्हें अलग-थलग रखा गया है, उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट देने के बाद 28 दिन का वेतन अवकाश (paid leave) दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि लॉकडाउन (lockdown) के दौरान बंद होने के कारण दुकानों, कारखानों और अन्य इकाइयों में कार्यरत लोगों को भी भुगतान किया जाएगा.
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 31 हो गई है. कल यहां चार और नए मामलों का पता चला है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
In Gautam Buddh Nagar district, salaries under certain circumstances must be paid to the labours/employees during the #CoronavirusLockdown. Else law will take its own course under the National Disaster Management Act 2005: District Magistrate Gautam Buddh Nagar, BN Singh pic.twitter.com/h0ugdVtLA6
— ANI UP (@ANINewsUP) March 29, 2020
सरकार पहले ही कह चुकी है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी. यहां तक कि कॉन्ट्रेक्ट पर रखे गए कर्मचारियों को भी पूर्णबंदी में काम पर माना जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का कहर अभी जारी है. इस महामारी को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों को लॉकडाउन जारी है. कोविड-19 मरीजों की संख्या 979 पहुंच गई है, जबकि इनमें से 25 लोगों की मौत हो गई है. पूरे देश में आज 34,000 से अधिक लोगों में वायरस के संक्रमण की जांच की गई.
05:11 PM IST