जहां छपते हैं करेंसी नोट, वहां निकली है बंपर नौकरी, जल्दी करें आवेदन
देवास स्थित बीएनपी ने 86 पदों पर आवेदन मांगें हैं. इन पदों के चयन के लिए स्किल टेस्ट, ऑनलाइन टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू से गुजरना होगा.
मध्य प्रदेश के देवास में बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) है. यहां नोटों की छपाई का काम होता है. बीएनपी को विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की जरूरत है. बीएनपी ने अलग-अलग विभागों के 86 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 9 नवंबर तक इन पदों के लिए एप्लाई कर सकते हैं.
किन पदों पर कर सकते हैं आवेदन
बैंक नोट प्रेस ने सेफ्टी ऑफिसर-1 पद, कल्याण अधिकारी-1 पद, सुपरवाइजर (प्रिंटिंग एंड प्लेटमेकिंग)- 15 पद, सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल)- 1 पद, सुपरवाइजर (आईटी)- 1 पद, सुपरवाइजर (एयरकंडीशनिंग)- 2 पद, सुपरवाइजर (टेक्निकल सपोर्ट)- 3 पद, सुपरवाइजर (इंक फैक्ट्री)- 5 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 18 पद, जूनियर टेक्नीशियन (इंक फैक्ट्री)- 30 पद और जूनियर टेक्नीशियन (प्रिंटिंग एंड प्लेटमेकिंग)- 9 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
वेतनमान
बैंक नोट प्रेस ने सेफ्टी और वेलफेयर ऑफिसर के लिए 29,000-1,10,000 का वेतनमान तय किया है. सुपरवाइजर के पद के लिए 26,000-1,00,000 का वेतनमान है. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए 8,350-20,470 और जूनियर टेक्नीशियन के लिए 7,750-19,040 का वेतनमान तय किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आवेदन शुल्क
योग्य उम्मीदवार को यहां एप्लाई करते समय एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी. सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को कोई शुल्क अदा नहीं करना. आवेदन शुल्क केवल डेबिट, क्रेडिट या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.
कब तक कर सकते हैं आवेदन
बीएनपी में विभिन्न पदों के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. एप्लीकेशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर हैं और एग्जाम नंवर के अंत में या फिर दिसंबर में हो सकता है.
योग्यता
सेफ्टी ऑफिसर- टेक्नोलॉजी या इंजीनियरिंग में डिग्री, किसी फैक्ट्री में सुपरवाइजर की हैसीयत से काम करने का 2 साल का अनुभव. (2) औद्योगिक सेफ्टी में डिग्री या डिप्लोमा.
वेलफेयर ऑफिसर- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री. (2) मान्यता प्राप्त संस्थान से सोशल साइंस में डिग्री या डिप्लोमा. (3) हिंदी तथा स्थानीय भाषा में दक्षता.
सुपरवाइजर (प्रिंटिंग एंड प्लेटमेकिंग)- मान्यता प्राप्त संस्था से प्रथम श्रेणी में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा.
सुपरवाइजर (आईटी) - मान्यता प्राप्त संस्था से प्रथम श्रेणी में आईटी/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ डिग्री, कंप्यूटर का ज्ञान और हिंदी/अंग्रेजी में टाइपिंग
आयु सीमा
बीएनपी में आवेदन करने की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए बीएनपी की वेबसाइट http://bnpdewas.spmcil.com पर जा सकते हैं. ऑनलाइन एप्लाई करने के लिए यहां http://ibps.sifyitest.com/bnpdvwpsep18/ आवेदन करें.
01:17 PM IST