7th Pay Commission : इन हजारों कर्मचारियों ने ऐन मौके पर टाली हड़ताल, यह है इसके पीछे की वजह
BSNL के कर्मचारियों ने 3 दिसंबर 2018 से हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी लेकिन इसे 10 दिसंबर तक टाल दिया है.
कर्मचारी नेताओं ने दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा के साथ प्रस्तावित बैठक को देखते हुए हड़ताल टाली है. (फाइल फोटो)
कर्मचारी नेताओं ने दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा के साथ प्रस्तावित बैठक को देखते हुए हड़ताल टाली है. (फाइल फोटो)
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BSNL के कर्मचारियों ने 3 दिसंबर 2018 से हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी लेकिन ऐन मौके पर इसे टाल दिया है. कर्मचारियों की सभी यूनियनों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को 10 दिसंबर तक के लिए टाल दिया है. उन्होंने दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा के साथ प्रस्तावित बैठक को देखते हुए यह निर्णय किया है. इसमें 4जी स्पेक्ट्रम की मांग के साथ-साथ सैलरी व पेंशन में बढ़ोतरी की मांग प्रमुख है. BSNL की इस स्ट्राइक में MTNL के कर्मचारी भी शामिल होने वाले थे. बीएसएनएल के कर्मचारी नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार के 62 लाख पेंशनर 7वें वेतन आयोग के तहत संशोधित पेंशन पा रहे हैं. ऐसा संशोधन उनके पेंशनरों की पेंशन में भी होना चाहिए.
दूरसंचार सचिव से मिले थे कर्मचारी नेता
यूनियनों के प्रतिनिधियों ने रविवार को दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन से मुलाकात की. उनका मानना है कि बैठक में उनकी कुछ मांगों को लेकर प्रगति हुई है. इनमें 4जी स्पेक्ट्रम के आवंटन, पेंशन में संशोधन सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं. हालांकि, ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल (एयूएबी) ने बयान जारी कर कहा है कि वे तीसरे वेतन संशोधन की उनकी मांग पर सचिव के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं. बयान में कहा गया है, 'वर्तमान परिस्थितियों में संचार राज्य मंत्री से बातचीत की संभावनाओं को सुनिश्चित करने के लिए एयूएबी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को एक सप्ताह के लिए टालने का फैसला किया.'
ये हैं प्रमुख मांगें
> 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन हो.
> बीएसएनएल के कर्मचारियों के लिए भी पेंशन कांट्रिब्यूशन सिस्टम लागू हो.
> 1 जनवरी 2017 से पेंशन रिवाइज की जाए. इसमें 7वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर को शामिल किया जाए.
> बीएसएनएल कर्मचारियों का कहना है कि उनका फिटमेंट फैक्टर 32 प्रतिशत होना चाहिए.
> केंद्र सरकार के पेंशनरों को फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ही 1 जनवरी 2016 से संशोधित पेंशन मिल रही है, ऐसा बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारियों व पेंशनरों के साथ भी होना चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमटीएनएल वाले भी होंगे शामिल
ज्वाइंट फोर ऑफ रिटायरीज के कन्वेनल एसएस नंदा ने कहा कि MTNL के कर्मचारी भी इस हड़ताल में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. क्योंकि दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल के साथ एमटीएनएल के पेंशनरों को भी एब्जॉर्ब किया है. एसोसिएशन ने पेंशन रिवीजन की मांग पर 1 दिन का उपवास भी रखा था.
08:55 AM IST