मॉनसून: अगले 48 घंटे में फिर होगी भारी बारिश, दिल्ली-NCR के लिए धूल भरी आंधी का भी अलर्ट
दिलवालों की दिल्ली अब भी बारिश को तरस रही है. मॉनसून का इंतजार थोड़ा लंबा हुआ है. हवाओं ने अपना रुख बदला है. उम्मीद है कि अगले 48 घंटे दिल्ली को जमकर भिगोएंगे.
आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. (फोटो: PTI)
आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. (फोटो: PTI)
दिलवालों की दिल्ली अब भी बारिश को तरस रही है. मॉनसून का इंतजार थोड़ा लंबा हुआ है. हवाओं ने अपना रुख बदला है. उम्मीद है कि अगले 48 घंटे दिल्ली को जमकर भिगोएंगे. मौसम विभाग का अनुमान देखें तो बादलों की लुका-छिपी जारी रहेगी. हालांकि, सोमवार को हुई बारिश ने दिल्लीवालों को थोड़ी राहत दी थी. लेकिन, इंतजार ऐसी और बारिश का है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार देर शाम हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन, जोरदार बारिश के लिए अभी 48 घंटे का इंतजार करना होगा. आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को देर शाम हल्की बारिश हो सकती है. इससे उमस में थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं, तापमान में गिरावट के साथ हवा की गुणवत्ता में सुधार होने के भी संभावना हैं. वहीं, सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी फॉरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली को धूल भरी हवाओं का सामना करना पड़ सकता है. राजस्थान के उत्तर पश्चिम क्षेत्र से आने वाली हवाएं दिल्ली में धूल भरी आंधी लाएंगी.
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता 78 प्रतिशत दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जारी किया है. मौसम विभाग का अगले चार दिन का चार्ट देखें तो साफ दिखता है कि दिल्लीवालों को अगले चार दिन बारिश देखने को मिल सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजधानी में सोमवार को 28.8 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के मतुाबिक, इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश होने के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, मॉनसून दबाव का क्षेत्र हिमालय की तलहटी से दक्षिण की ओर थोड़ा आगे बढ़ा है. अब यह पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर नगालैंड तक फैला हुआ है.
इन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा बुलेटिन में अगले 4-5 दिनों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जुलाई के बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं अगले 3-4 दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कम बारिश होने की संभावना है.
जानें कब और कहां है बारिश का अनुमान
16 जुलाई- पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. वही जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, कोंकण एंड गोवा, केरल एंड माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी एंड कराईकल और कोस्टल कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है.
17 जुलाई- केरल और कोस्टल कर्नाटक में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अंडमान एंड निकोबार आइलैंड्स, कोंकण एंड गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी एंड कराईकल, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान है.
18 जुलाई- केरल और कोस्टल कर्नाटक में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी एंड कराईकल, कोंकण एड गोवा, कोस्टल आंध्र प्रदेश एंड यनम, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है.
19 जुलाई- मौसम विभाग का अनुमान है कि केरल और कोस्टल कर्नाटक में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरपूर्व उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी एंड कराईकल, कोंकण एंड गोवा, कोस्टल आंध्र प्रदेश एंड यनम, अंडमान निकोबार आइलैंड्स और दक्षिणी कर्नाटकर में भारी बारिश का अनुमान है.
04:14 PM IST