Weather Update : नए साल पर यहां होगी बारिश और बर्फबारी, IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली-NCR समेत समूचे उत्तर भारत (North India) में कड़ाके की ठंड (Winters) और घने कोहरे से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरा अभी और बढ़ने की संभावना बन रही है. (Dna)
कोहरा अभी और बढ़ने की संभावना बन रही है. (Dna)
दिल्ली-NCR समेत समूचे उत्तर भारत (North India) में कड़ाके की ठंड (Winters) और घने कोहरे से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. एक और दो जनवरी 2020 को बारिश की संभावना बन रही है. अभी फिलहाल सुबह कोहरा रहेगा और दिन चढ़ने पर यह साफ होता जाएगा. लेकिन गलन बरकार रहेगी. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हवा की रफ्तार भी कम हो गई है. नमी भी बढ़ रही है. इसलिए, कोहरा अभी और बढ़ने की संभावना बन रही है.
यूपी में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश की राजधानी सहित आसपास के इलाके में शीतलहर और कड़ाके की ठंड पड़ना जारी है. नए साल में हल्की बूंदाबांदी की संभावना बन रही है. मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मंगलवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, फैजाबाद का 6 डिग्री, मुजफ्फरनगर का 5 डिग्री, वाराणसी का 7 डिग्री और बहराइच का 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में तापमान 6 डिग्री के नीचे
दिल्ली में तापमान 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं विजीबिलिटी 1200 मीटर है. कोहरे के कारण करीब 34 ट्रेनें लेट हैं. पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया हुआ है.
यूपी के लखनऊ, बहराइच और गोरखपुर में विजिबिलिटी 25 मीटर है. इनके अलावा पटियाला, चुरु, जैयलमेर, झांसी, सुलतानपुर, वाराणसी, पटना, गया और पुर्णिया में विजिबिलिटी 50 मीटर है. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्व से चली हवाओं के कारण दिल्ली-NCR में कोहरा नहीं छाया.
कोहरे से 300 उड़ानें प्रभावित
घने कोहरे की वजह से कम विजीबिलिटी के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर सोमवार को करीब 300 उड़ानों में देरी रही और 40 उड़ानों को रद्द कर दिया गया था.
हवाईअड्डा सूत्रों के मुताबिक, खराब विजीबिलिटी और नॉन-कंप्लाइंट कैट 3 बी प्रशिक्षित पायलटों ने 300 उड़ानों में देरी की, 21 के रूट में बदलाव और 40 उड़ानों को कैंसिल किया गया था.
10:18 AM IST