Weather today; बारिश और बर्फबारी के लिए हो जाइए तैयार, इन राज्यों को मौसम विभाग ने किया अलर्ट
होली से पहले दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में फिर से मौसम (Weather today) बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आज से पहाड़ों पर फिर से बारिश का दौर बनेगा.
27 फरवरी की शाम से हल्की बारिश शुरू हो जाएगी. (Dna)
27 फरवरी की शाम से हल्की बारिश शुरू हो जाएगी. (Dna)
होली से पहले दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में फिर से मौसम (Weather today) बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आज से पहाड़ों पर फिर से बारिश का दौर बनेगा. उत्तरी जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 27 फरवरी की शाम से हल्की बारिश शुरू हो जाएगी. इससे उत्तर भारत (North India) के दूसरे राज्यों में भी मौसम बदलेगा.
Skymet Weather की रिपोर्ट के मुताबिक 27 फरवरी की रात से जम्मू-कश्मीर में एक-दो स्थानों पर बारिश होगी. और यह धीरे-धीरे बढ़ेगी. ऐसा मौसम 2 मार्च तक रहेगा. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी बारिश होगी. हालांकि बिहार, झारखंड, ओडीशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मौसम सूखा रहेगा. दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. इन राज्यों में अगले 24 घंटे बारिश होगी. इस दौरान बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. उत्तर पूर्व राज्यों में भी अगले दो दिनों तक बारिश होने के आसार हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर, झुंझुनू, अलवर और भरतपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. बुधवार को देश के मैदानी भागों में सबसे गर्म स्थान रहा आंध्र प्रदेश का अनंतपुर शहर. जहां अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
The weather will start clearing up by March 1 from most parts of the hills. The Western Disturbance would have moved away eastwards by March 2. However, #Uttarakhand might continue to receive rains and snow thereafter as well.https://t.co/MvRunYU2GX
— SkymetWeather (@SkymetWeather) February 27, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हरियाणा में इस समय मौसम सूखा है. 26 फरवरी से 3 मार्च के बीच राज्य में बारिश होने की संभावना है.
During the next 24 hours, widespread rain and thundershowers will continue in #Assam, #ArunachalPradesh, #Meghalaya while scattered showers are expected in #Nagaland and #Manipur. The intensity may reduce gradually.https://t.co/ARrCUARxgk
— SkymetWeather (@SkymetWeather) February 27, 2020
बारिश के साथ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी भी होगी. जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और ओले गिरने के भी आसार हैं.
उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश जारी रहेगी. ओड़िशा में छिटपुट बारिश के आसार हैं. 28 फरवरी से पूर्वी भारत का मौसम एक बार फिर सूखा हो जाएगा और दिन का तापमान बढ़ेगा.
04:14 PM IST