IMD Update: आफत बनी बारिश! दिल्ली-यूपी से लेकर राजस्थान तक पानी ही पानी, जानिए कब खत्म होगा मॉनसून
दिल्ली से लेकर यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान तक बारिश से लोगों का बुरा हाल है. बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने तमाम जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं यूपी कई शहरों में बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है.
इन दिनों तमाम जगहों पर बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश के चलते तमाम मैदानी इलाकों पर बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में जहां बारिश के चलते गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने तमाम जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं यूपी कई शहरों में बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. इन हालातों के बीच हर कोई यही कह रहा है कि आखिर ये बारिश का दौर कब तक चलेगा. कब होगी मॉनसून की विदाई.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली की बात करें तो यहां बुधवार को बारिश से मौसम खुशनुमा रहा. मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में तूफान और तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. 13 सितंबर शुक्रवार को भी दिल्ली में मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस बीच अधिकतम तापमान 31 से 32 के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान 21 के आसपास रहेगा. शनिवार को दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहने और हल्की बौछार पड़ने की उम्मीद है. 15, 16 और 17 सितंबर को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. बारिश की उम्मीद नहीं है. वहीं 18 सितंबर को एक बार फिर से बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 13 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
यूपी में अभी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
यूपी की बात करें तो बुधवार को यूपी के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश हुई. कई इलाकों में रातभर बारिश का सिलसिला चलता रहा. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी यूपी के कई शहरों में भारी बारिश की संभावना जताई है. पूर्वांचल और पश्चिम यूपी के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. IMD की मानें तो यूपी में 15 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. बारिश के हालात देखते हुए उत्तर प्रदेश में अलीगढ़, झांसी, औरेया, आगरा समेत तमाम शहरों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए गए हैं.
इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौसम विभाग ने 12 सितंबर को बिजनौर, मुरादाबाद,फर्रुखाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बहराइच, लखीमपुर खीरी, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, ललितपुर,हमीरपुर, महोबा, झांसी, बांदा, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, संतकबीर नगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी भारी बारिश हो सकती है. बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, औरैया और आसपास के इलाकों में भारी होगी. वही कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट,सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़,संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर में बादल गरजेंगे और बिजली गिरने की संभावना है.
देश के इन हिस्सों में भी बारिश बनी आफत
यूपी के साथ-साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में भी बारिश से बुरा हाल है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में गुरुवार और शुक्रवार के लिए कई जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में भूस्खलन के साथ ही आपदा जैसी स्थितियां पैदा होने की भी संभावना जताई गई है.
कब जाएगा मॉनसून
बारिश का ये हाल देखते हुए हर व्यक्ति यही सोच रहा है कि आखिर इस मॉनसून की विदाई कब होगी. भारत में हर साल मॉनसून की शुरुआत मई के अंतिम सप्ताह और जून की शुरुआत में होती है. यह पूरी प्रक्रिया अक्टूबर के मध्य तक चलती है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो इस बार मॉनसून के जाने में देरी हो सकती है. इस साल देश से मॉनसून की विदाई अक्टूबर के अंत तक देखने को मिल सकती है.
IMD के मुताबिक सितंबर के महीने में ला नीना की शुरुआत देखने को मिल सकती है. आमतौर पर मॉनसून के मौसम के अंत में होने वाला, ला नीना तापमान में तेज गिरावट लाने के लिए जाना जाता है. अधिकतर देखा जाता है कि इसके साथ बारिश बढ़ जाती है और आगे के लिए भयंकर सर्दी की संभावना बढ़ जाती है. मौसम विभाग की मानें तो सितंबर के महीने में उत्तर भारत के तमाम हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है. ला नीना के असर से पूरे अक्टूबर में भी बारिश सिलसिला जारी रह सकता है.
10:14 AM IST