Weather today; दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश शुरू, इस तारीख तक सताएगी ठंड
होली से पहले समूचे उत्तर भारत का मौसम फिर बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि होली से पहले उत्तर भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आ रहे हैं, जिसके कारण उत्तर भारत में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश होगी.
कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. (Dna)
कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. (Dna)
होली से पहले समूचे उत्तर भारत का मौसम फिर बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि होली से पहले उत्तर भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आ रहे हैं, जिसके कारण उत्तर भारत में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश होगी. Skymet Weather की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों और हिमाचल प्रदेश में कल शाम से ही बर्फबारी हो रही है. इससे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभवना बन गई है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमचाल प्रदेश के साथ उत्तराखंड में भी बर्फबारी के आसार हैं. कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलेंगी और ओलावृष्टि होगी.
दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और बादलों के गरजने की संभावना है. 29 फरवरी से 1 मार्च के बीच मध्य प्रदेश के उत्तरी और मध्य भागों में बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं. यह बारिश ग्वालियर, सागर, गुना, दमोह, भोपाल, इंदौर, शिवपुरी, शाजापुर और देवास में देखी जा सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि पहले रिपोर्ट आई थी कि 27 फरवरी से मौसम साफ और सूखा हो गया है. उत्तर प्रदेश में बारिश का अगला दौर 29 फरवरी से दिखेगा. शुरुआत पश्चिमी हिस्सों से होगी उसके बाद राज्य के मध्य और कुछ पूर्वी जिलों में 1 मार्च तक बारिश देखने को मिल सकती है.
देश के उत्तर में पहाड़ों पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड समेत मैदानी इलाकों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं. मध्य प्रदेश में भी बारिश होगी.
29 फरवरी और 1 मार्च यानि शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, शाजापुर, भोपाल, देवास, जबलपुर, दमोह, उमरिया और सहदोल में भी बारिश की संभावना है. हालांकि खांडवा, खरगोन, बेतुल और होशंगाबाद में मौसम साफ रहेगा.
06:31 PM IST