Weather today; अगले हफ्ते फिर करवट बदलेगा मौसम, बारिश के साथ ओले भी पड़ेंगे
दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में मौसम इस समय साफ बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर मौसम खराब होने के आसार जताए हैं.
26 मार्च तक बारिश जारी रहेगी. (@skymetweather twitter handle)
26 मार्च तक बारिश जारी रहेगी. (@skymetweather twitter handle)
दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में मौसम इस समय साफ बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर मौसम खराब होने के आसार जताए हैं. IMD का कहना है कि पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) और उत्तरी राजस्थान (Rajasthan) में 24 मार्च से बारिश की संभावना बन रही है जबकि, कुछ स्थानों पर ओले गिरने के भी आसार हैं. अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. अनुमान है कि 26 मार्च तक बारिश जारी रहेगी.
Skymet Weather की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा और आसपास के राज्यों में बारिश की गतिविधियां 25 मार्च को चरम पर होंगी. बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बादल गर्जेंगे और ओले गिरने की भी आशंका है. 24 मार्च को आने वाला सिस्टम काफी सक्रिय होगा जिसके चलते हरियाणा के अधिकांश इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा, बेतुल, होशंगाबाद, उमरिया, दमोह, जबलपुर और मंडला में बारिश जारी रहेगी. महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में नागपुर, अमरावती, अकोला, ब्रह्मपुरी और चंद्रपुर पर भी बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगले 2-3 दिनों के दौरान भी ऐसी ही स्थितियां बनी रहेंगी, जिसके कारण विदर्भ, मध्य प्रदेश के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों तथा छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर बारिश जारी रह सकती है.
महाराष्ट्र के नागपुर, अकोला, गोंडिया, चंद्रपुर, भोपाल, बेतुल होशंगाबाद, मांडला, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में भी बारिश की संभावना बन रही है. उज्जैन, रतलाम, ग्वालीपर, सांगली, सतारा, मुंबई और पुणे का मौसम साफ रहेगा.
गुरुवार को देश के मैदानी भागों में सबसे ठंडा शहर रहा पंजाब का अमृतसर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. टॉप टेन की सूची में पंजाब के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश के शहर भी शामिल हैं.
12:53 PM IST