लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बैंक रहेंगे बंद? नोएडा, गाजियाबाद समेत जानिए अपने शहर का हाल
Lok Saba Elections, Banks Closed: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होंगे. दूसरे चरण में 13 राज्यों की कुल 88 सीटों पर वोटिंग होंगी. जानिए क्या बैंक रहेंगे बंद.
Lok Saba Elections, Banks Closed: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल के होंगे. दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इसमें दिल्ली एनसीआर के तहत आने वाले गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में भी मतदान होंगे. लोकसभा चुनाव के मतदान के मद्देनजर कुछ शहरों और राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक 26 अप्रैल को कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और केरल के कुछ शहरों में बैंक में छुट्टियां होंगी.
Lok Saba Elections, Banks Closed: गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद में बंद रहेंगे बैक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के कारण बेंगलुरु, जम्मू, कोच्ची और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में छुट्टी होगी. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में बैंक खुले रहेंगे. इसके अलावा यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में भी बैंक बंद रहेंगे. गौरतलब है कि बैंकों में भले ही छुट्टी हो लेकिन, कस्टमर्स ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस, मोबाइल ऐप्स, एटीएम, बैंक वेबसाइट आदि पर ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
Lok Saba Elections, Banks Closed: दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान, जानिए किस राज्य में कितनी सीटें
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में 13 राज्यों की 88 सीटों में वोटिंग होगी. इसमें केरल की 13 सीट, राजस्थान की 13 सीट, कर्नाटक की 14 सीटें, उत्तर प्रदेश की आठ सीटों, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम की पांच सीट, छत्तीसगढ़ की तीन सीट, बिहार की पांच सीट पर मतदान होंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र की आठ सीटों, पश्चिम बंगाल की तीन सीटों, त्रिपुरा की दो सीटों, जम्मू कश्मीर की एक सीट और मणिपुर की एक सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे.
Lok Saba Elections, Banks Closed: गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद में ये दुकानें रहेंगी बंद
TRENDING NOW
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा मतदान से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें भी बंद रहेगी. आपको बता दें कि दूसरे चरण के मतदान से पहले बुधवार को चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. यूपी की . गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, अमरोहा, बागपत, अलीगढ़, मथुरा और बुलंदशहर लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा केरल की वायनाड पर भी दूसरे चरण पर सबकी नजर रहेगी. वायनाड सीट पर राहुल गांधी प्रत्याशी हैं.
09:20 PM IST