Weather Report: दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, कई इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी, कोहरे की चपेट में उत्तर भारत
Weather Report: मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के इलाकों में ठिठुरन बढ़ी है. वहीं दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है.
Weather Report: दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, कई इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी, कोहरे की चपेट में उत्तर भारत
Weather Report: दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, कई इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी, कोहरे की चपेट में उत्तर भारत
Weather Report: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है. पूरा उत्तर भारत शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के अनुसार अगले 48 घंटे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. वहीं दक्षिणी भारत में कई जगहों पर अभी भी बारिश हो रही है.
दिल्ली एनसीआर में ठंड से राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ेगी और कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही सुबह के समय सर्द हवा चल सकती है. वहीं, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 25 और 26 दिसंबर को शीतलहर चल सकती है. इन दो दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कई इलाकों में शीतलहर का कहर
उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच है. पंजाब के कई हिस्सों और हरियाणा के कुछ हिस्सों में ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इसी बीच उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, समेत कई राज्यों में तापमान पारा तेजी से लुढ़कता जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर में हो रही जमकर बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. अमृतसर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 7.1 डिग्री, पटियाला में 6.2 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में पांच डिग्री सेल्सियस और मोहाली में 8.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
एनसीआर में कितना तापमान
अधिकतम न्यूनतम
गुरुग्राम -7.0 6.7
फरीदाबाद -20.7 9.0
गाजियाबाद- 17.5 6.7
नोएडा- 20.2 7.0
दिल्ली के इलाकों में तापमान
अधिकतम न्यूनतम
पालम- 19.0 7.2
लोदी रोड- 19.6 5.4
रिज- 18.5 4.3
आया नगर -20.0 4.8
जाफरपुर -16.3 6.6
मुंगेशपुर -16.3 6.7
नजफगढ़ -18.6 8.9
पीतमपुरा- 20.1 9.2
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स -20.5 8.7
मयूर विहार- 18.7 7.5
08:51 AM IST