UP Board exam results को लेकर बड़ी खबर, इस महीने में आएगा रिजल्ट
Lockdown के कारण जहां देशभर के दफ्तर, दुकानें और स्कूल बंद हैं, वहीं छात्रों के Board exam के रिजल्ट भी रुक गए हैं. इसका कारण CBSE और ISC बोर्ड के कुछ पेपर बाकी होना भी है.
5 मई से कॉपी की जांच शुरू हुई है.
5 मई से कॉपी की जांच शुरू हुई है.
Lockdown के कारण जहां देशभर के दफ्तर, दुकानें और स्कूल बंद हैं, वहीं छात्रों के Board exam के रिजल्ट भी रुक गए हैं. इसका कारण CBSE और ISC बोर्ड के कुछ पेपर बाकी होना भी है. इस बीच, UP board के रिजल्ट को लेकर खबर आई है. बोर्ड जून में रिजल्ट जारी करेगा. डिप्टी CM डॉ. दिनेश शर्मा के मुताबिक UP board के 10वीं और 12वीं की exam की कॉपी की चेकिंग तेजी से चल रही है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के मुताबिक 5 मई से कॉपी की जांच शुरू हुई है. Green zone के 20 जिलों में कॉपियां जांची जा रही हैं. Orange जोन के 36 जिलों में भी 12 जून से चेकिंग शुरू हो जाएगी. फिर Red zone की कॉपियां जचेंगी. जून अंत तक परीक्षा के रिजल्ट आ जाएंगे.
न्यूज एजेंसी Ians ने डॉ. शर्मा के हवाले से कहा कि राज्य के स्कूल और कॉलेजों के अलावा यूनिवर्सिटी में अप्रैल से ही ऑनलाइन क्लास चल रही हैं. Whatsapp से Virtual क्लास चल रही हैं. इससे सेशन को रेगुलर करने में मदद मिलेगी. इससे ऑनलाइन टीचिंग का नया कांसेप्ट डेवलप हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Live TV
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऑनलाइन टीचिंग को और प्रमोट किया जाएगा. बच्चों को ऑनलाइन टीचिंग के प्रति काफी लगाव है. वे mobile और tv को तो देखते ही रहते हैं. अब उससे ऑनलाइन पढ़ाई भी कर रहे हैं.
इससे पहले CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड के बचे हुए पेपर की तारीखें भी अनाउंस हो गई हैं. HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने Tweet किया था कि लंबे समय से CBSE के 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपर की तारीख का इंतज़ार था. इन पेपरों की तारीख 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच रखी जाएगी. मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.
बता दें कि मंगलवार को webinar में निशंक ने इसका जिक्र किया था. निशंक ने देश भर के छात्रों से webinar में बात की. साथ ही Jee और Neet की परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था. JEE मेन की परीक्षाएं 18 से 23 जुलाई के बीच ली जाएंगी और 26 जुलाई को Neet की परीक्षा होगी.
02:28 PM IST