भारत से 9.21 करोड़ अंडा आयात करेगा श्रीलंका, जानिए क्या है मजबूरी
Egg Import: श्रीलंका में अंडों की कीमतों में उतार-चढ़ाव से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.
कीमतों पर अंकुश के लिए भारत से 9.21 करोड़ अंडों का आयात करेगा श्रीलंका. (Image- Freepik)
कीमतों पर अंकुश के लिए भारत से 9.21 करोड़ अंडों का आयात करेगा श्रीलंका. (Image- Freepik)
Egg Import: श्रीलंका ने भारत से 9.21 करोड़ अंडे आयात करने का फैसला किया है. कैबिनेट के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि देश में अंडों की कीमतों में उतार-चढ़ाव से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.
मंत्रिमंडल के प्रवक्ता और मास मीडिया मंत्री बंडुला गुणवर्धने ने कहा कि यह निर्णय सोमवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. राज्य व्यापार निगम ने अंडों की कमी और बाजार में उतार-चढ़ाव की चिंताओं के बीच सरकार से भारत से अंडे के आयात की अनुमति देने का अनुरोध किया था.
ये भी पढ़ें- पैसों का पेड़ है ये पौधा! खेती से बरसेगा पैसा ही पैसा
TRENDING NOW
गुणवर्धने ने कहा, पशु उत्पाद और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुशंसित तीन भारतीय कंपनियों से कोटेशन मांगे गए हैं. उन्होंने कहा कि ऑर्डर तीन महीने की अवधि के लिए निर्धारित हैं.
भारत के अंडों पर निर्भर श्रीलंका
श्रीलंका मार्च से ही भारत के अंडों पर निर्भर रहा है, जब विदेशी मुद्रा संकट के कारण पशु आहार के आयात पर असर पड़ने के कारण उसे अंडे की भारी कमी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उसने भारत से अंडे खरीदने का फैसला किया था. मार्च में, श्रीलंका ने खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत से 20 लाख अंडों का आयात किया था.
ये भी पढ़ें- मुर्गी की ये टॉप 5 नस्लें बना देगी मालामाल, जमकर बरसेगा पैसा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:28 PM IST