Aug 29, 2023, 05:31 PM IST

पैसों का पेड़ है ये पौधा! खेती से बरसेगा पैसा ही पैसा

Sanjeet Kumar

खेती में बढ़ती लागत ने किसानों को पारंपरिक खेती से हटकर बागवानी करने को प्रेरित किया है. फल, फूल और सब्जियों की खेती किसानों के लिए लाभदायक है

गुलखैरा की खेती (Gulkhaira Farming) एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस आइडिया है. इसकी खेती न केवल घाटे को खत्म करती है बल्कि बंपर रिटर्न की गारंटी भी देता है

गुलखैरा की खेती

इसकी खेती के लिए अलग से जमीन की जरूरत नहीं है. पारंपरिक फसलों के बीच गुलखैरा की बुआई की जा सकती है और इससे अच्छी उपज ली जा सकती है

गुलखैरा, अपने औषधीय गुणों के कारण अत्यधिक लोकप्रिय है. गुलखैरा के फूलों, पत्तियों, तनों और बीजों में पाए जाने वाले घटकों को बाजार में प्रीमियम कीमत मिलती है

एक बीघे जमीन से लगभग 5 क्विंटल गुलखैरा की पैदावार हो सकती है. खेती के लिए बीजों में केवल एक बार के निवेश की जरूरत होती है. एक क्विंटल गुलखैरा की कीमत 10,000 रुपये तक मिलती है. 

कितनी उपज

इसका मतलब है कि आपको प्रति बीघा जमीन से 50,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है. गुलखैरा की रोपाई नवंबर में शुरू होती है और कटाई अप्रैल-मई में की जाती है

कितनी कमाई