Twitter विवाद के बाद IT मंत्री वैष्णव ने दी सख्त हिदायत, सोशल मीडिया को खुद तय करनी होगी अपनी जिम्मेदारी
देश में सोशल मीडिया की जवाबदेही को लेकर आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सोशल मीडिया को अपनी जवाबदेही खुद समझनी होगी. इसका पहला कदम सेल्फ-रेगुलेशन है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
सरकार देश में सोशल मीडिया को उसके प्लेटफॉर्म पर होने वाली गतिविधियों के लिए जिम्मेदार बनाना चाहती है. इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (IT minister Ashwini Vaishnaw) ने सोशल मीडिया को 'बेहद सशक्त माध्यम' बताते हुए मंगलवार को कहा कि सोशल मीडिया को जवाबदेह बनाना बहुत जरूरी है और इसके लिए भारत समेत पूरी दुनिया में एक इकोसिस्टम खड़ा किया जा रहा है.
वैष्णव ने कहा कि सोशल मीडिया को जवाबदेह बनाने की दिशा में सेल्फ-रेगुलेशन पहला कदम है, जिसके बाद इंडस्ट्री का अपना रेगुलेशन आता है. इसके बाद सरकार की तरफ से जारी किए जाने वाला रेगुलेशन आता है.
... Social media accountability has become a valid question globally. It's important to hold it accountable, which will first start with self-regulation, then industry regulation, followed by govt regulation...: Union IT Minister Ashwini Vaishaw pic.twitter.com/BhfSM2CNfp
— ANI (@ANI) July 5, 2022
सोशल मीडिया का जिंदगी पर होता है असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया एक बेहद सशक्त माध्यम है. सोशल मीडिया का हमारी जिंदगी पर बहुत असर होता है. दुनियाभर में यह सवाल काफी मौजूं हो चुका है कि इसे किस तरह जवाबदेह बनाया जाए. दुनियाभर के देश एवं समाज सोशल मीडिया को जवाबदेह बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं."
Zee Business Hindi Live यहां देखें
सेल्फ रेगुलेशन जरूरी
सोशल मीडिया को जवाबदेह बनाए जाने के तरीके के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "पहला कदम स्व-नियमन (Self-regulation) है. समाज पर नुकसानदेह असर डालने वाली किसी भी सामग्री को हटाया जाना चाहिए. फिर उद्योग नियमन और उसके बाद जाकर सरकारी नियमन का स्थान आता है."
बनाया जा रहा है इकोसिस्टम
वैष्णव ने कहा, "दुनियाभर में हर जगह और अपने देश में भी सोशल मीडिया को जवाबदेह बनाने के लिए एक इकोसिस्टम, एक विचार प्रक्रिया बनाने की कोशिश जारी है."
इसके साथ ही उन्होंने मुनाफे में हिस्सेदारी की एक 'निष्पक्ष व्यवस्था' की जरूरत पर भी बल दिया. उन्होंने कहा, "सामग्री बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले शख्स को भी फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों को मिलने वाले राजस्व में कुछ हिस्सा मिलना चाहिए. इस समय ऐसी सोच को समर्थन मिल रहा है."
09:38 PM IST