दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक से बने प्रोडक्ट पर लगी रोक, 1 जुलाई से आदेश होगा लागू
Single-use plastic: दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से बनने वाले प्रोडक्ट्स की मैनुफैक्चरिंग से जुड़े पक्षों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं.
सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 प्रोडक्ट्स को इस पाबंदी के दायरे में रखा गया है.
सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 प्रोडक्ट्स को इस पाबंदी के दायरे में रखा गया है.
Single-use plastic: दिल्ली सरकार का पर्यावरण विभाग सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) से बने 19 चिह्नित प्रोडक्ट्स (products made of single-use plastic) पर लागू प्रतिबंध को अमल में लाने के लिए 1 जुलाई से अभियान चलाएगा. इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले सभी मैनुफैक्चरर, सप्लायर, डिस्ट्रीब्यूटर्स और विक्रेताओं पर कार्रवाई किया जाएगा.
उल्लंघन करने वाली कंपनियां कर दी जाएंगी बंद
पीटीआई की खबर के मुताबिक, दिल्ली (Delhi) सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से बनने वाले प्रोडक्ट्स की मैनुफैक्चरिंग से जुड़े पक्षों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं. इनके अलावा स्टॉक रखने वालों, सप्लायर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी इन प्रोडक्ट्स के कारोबार से दूर रहने को कहा गया है. इसका उल्लंघन करने वाली कंपनियों को जुलाई के पहले सप्ताह में चलाए जाने वाले अभियान में बंद कर दिया जाएगा.
इस पाबंदी के दायरे में हैं 19 प्रोडक्ट्स
सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 प्रोडक्ट्स को इस पाबंदी के दायरे में रखा गया है. इनमें गुब्बारों, झंडों, कैंडी, आइसक्रीम में लगने वाली प्लास्टिक स्टिक,थर्मोकॉल से बनी प्लेट, कप, गिलास, प्लास्टिक के चम्मच, कांटे, चाकू, तश्तरी के अलावा मिठाई के डिब्बों, निमंत्रण पत्र और सिगरेट पैकेट की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाली फिल्म और 100 माइक्रॉन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर (Single-use plastic) भी शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
नियमित रूप से निरीक्षण किया
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास रजिस्टर्ड विनिर्माताओं,ब्रांड मालिकों, सप्लायर और स्टॉकिस्ट का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण के लिहाज से नुकसानदेह माने जाने वाले एसयूपी से बने उत्पादों पर पाबंदी को सख्ती से लागू करेगी. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 30 जून तक मौजूदा स्टॉक (Single-use plastic Products) को कहा है. उसके बाद 1 जुलाई से Delhi में सघन अभियान चलाया जाएगा.
08:58 PM IST