योगी सरकार का बड़ा फैसला! सरकारी ऑफिस में प्लास्टिक बोतलों के इस्तेमाल और कागज के दुरुपयोग पर लगी रोक
सभी सरकारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्यालयों में अधिक से अधिक सॉफ्ट कॉपी का इस्तेमाल किया जाए, जबकि बैठकों में पानी के लिए प्लास्टिक बोतल (Plastic Bottles) का उपयोग नहीं किया जाएगा.
सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के इस्तेमाल और कागज की बर्बादी को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से सभी सरकारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्यालयों में अधिक से अधिक सॉफ्ट कॉपी का इस्तेमाल किया जाए, जबकि बैठकों में पानी के लिए प्लास्टिक बोतल (Plastic Bottles) का उपयोग नहीं किया जाएगा. मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक मुख्य सचिव की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि इन निर्देशों का कड़ाई से तत्काल अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.
प्लास्टिक बोतलों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध
मुख्य सचिव की ओर से दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि लगातार देखने में आ रहा है कि बार-बार निर्देशों के बावजूद विभागों द्वारा प्लास्टिक कवर और सिंगल साइड प्रिंट कर बुकलेट प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें कहा गया है कि कागज का दुरुपयोग और प्लास्टिक का प्रयोग पर्यावरण की नजर से उचित नहीं है, जबकि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशीलता प्रत्येक अधिकारी की नैतिक एवं शासकीय जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें- 5 हजार में घर चलाना हो रहा था मुश्किल तो 10वीं पास महिला ने शुरू किया ये काम, हो रही है अब लाखों में कमाई
कागज के दुरुपयोग पर लगी रोक
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
शासन के सभी अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों द्वारा ज्यादा से ज्यादा सॉफ्ट कॉपी का ही प्रयोग किया जाए. फिजिकल (हार्ड) कॉपी का प्रयोग कम से कम किया जाए और जब भी प्रिंट करने की जरूरत हो तो दोनो तरफ ही प्रिंट किया जाए. समस्त फाइल्स ई-ऑफिस (e-office) के माध्यम से ही भेजी जाएं. अगर फिजिकल फाइल भेजना बहुत जरूरी हो तो कागज के दोनों तरफ प्रिंट किया जाए. इसमें कहा गया है कि बैठकों में पानी के लिये प्लास्टिक बोलत का उपयोग कभी नहीं किया जाए.
ये भी पढ़ें- पालक, हल्दी और पत्तियों से हर्बल गुलाल बना रही हैं महिलाएं, कर रही लाखों कमाई, आप भी लें सीख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:25 PM IST