Box Office: 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने दूसरे दिन मचाया धमाल, कलेक्शन पहुंचा 20 करोड़ के पार
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box Office Collection Day 2: शुक्रवार को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की मूवी 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. मूवी को रिलीज हुए अभी सिर्फ दो दिन ही हुए हैं.
दूसरे दिन मूवी ने 11.08 करोड़ का कलेक्शन किया है.
दूसरे दिन मूवी ने 11.08 करोड़ का कलेक्शन किया है.
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box Office Collection Day 2: शुक्रवार को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की मूवी 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. मूवी को रिलीज हुए अभी सिर्फ दो दिन ही हुए हैं. सिर्फ दो दिनों में मूवी का कलेक्शन 20 करोड़ के पार हो गया है. रिलीज के पहले ही दिन मूवी ने बंपर कमाई की है. मूवी में आयुष्मान की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. बता दें ये मूवी एक 'गे' लव स्टोरी पर आधारित है.
तरण आदर्श ने किया ट्वीट
तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए मूवी के कलेक्शन के बारे में बताया है. तरण आदर्श के मुताबिक मूवी ने पहले दिन 9.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, दूसरे दिन मूवी ने 11.08 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब तक दो दिनों में इस मूवी का कलेक्शन 20.63 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि मूवी का कलेक्शन तीसरे दिन 34 करोड़ के पार जा सकता है.
#ShubhMangalZyadaSaavdhan jumps on Day 2... Metros witness growth, while mass pockets remain strictly average... The trend suggests further growth on Day 3... Eyes ₹ 34 cr [+/-] weekend, which is a healthy score... Fri 9.55 cr, Sat 11.08 cr. Total: ₹ 20.63 cr. #India biz. #SMZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2020
मूवी को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की इस मूवी को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस मूवी की कहानी समलैंगिक रिश्ते पर बनी है जिसे अभी तक समाज पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर पा रहा है. फिल्म इमोशन्स और कॉमेडी से भरी हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल
इस मूवी को हितेश केवल्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र कुमार के साथ नीना गु्प्ता, गजराज राव, मानवी गागरु, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवर, मनु ऋषि भी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं. फिलहाल मूवी मे सभी की एक्टिंग फिल्म में काबिले-तारीफ है. आयुष्मान ने हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. आयुष्मान की यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मूवी बना सकती है नया रिकॉर्ड
आपको बता दें कि मूवी का कलेक्शन इस बार भी नया रिकॉर्ड बना सकता है. पहले दिन ही मूवी ने लगभग 9 से 10 करोड़ रुपए की कमाई की है. आगे आने वाले दिनों में मूवी ड्रीम गर्ल के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर नया रिकॉर्ड बना सकती है.
12:27 PM IST