RBSE 5th, 8th Result 2022: आज जारी हो सकता है 5वीं और 8वीं का रिजल्ट, इस तरह कर सकते हैं चेक
RBSE 5th, 8th Result 2022: 8वीं की परीक्षा 17 अप्रैल से और 5वीं की परीक्षा 27 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी. 17 मई तक दोनों कक्षाओं के एग्जाम खत्म हुए थे.
इस साल हुई ऑफलाइन परीक्षा में करीब 25 लाख छात्र शामिल हुए. (फाइल फोटो: एएनआई)
इस साल हुई ऑफलाइन परीक्षा में करीब 25 लाख छात्र शामिल हुए. (फाइल फोटो: एएनआई)
RBSE 5th, 8th Result 2022: लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार बस खत्म होने वाला है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आरबीएसई 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है. राजस्थान बोर्ड के 8वीं और 5वीं के परिणाम 25 मई, 2022 को जारी हो सकते हैं. राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर ऑनलाइन चेक किए जा सकते हैं. ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए छात्रों और पेरेंट्स को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, जिससे कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. इस साल हुई ऑफलाइन परीक्षा में करीब 25 लाख छात्र शामिल हुए थे.
जिलेवार घोषित हो सकते हैं रिजल्ट
इसके अलावा, आरबीएसई 5वीं के रिजल्ट जिलेवार घोषित हो सकते हैं. एक जिले के लिए परिणाम आज जारी हो सकता है, और दूसरे में देरी हो सकती है. आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की कक्षा 5 और 8 की परीक्षाएं 17 अप्रैल से 17 मई, 2022 तक आयोजित की गई थीं. आरबीएसई में रिजल्ट आने में आमतौर पर लगभग 10- 15 दिन लगते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
सबसे पहले पैरेंट्स 5वीं रिजल्ट 2022 या आरबीएसई 8वीं रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए रिजल्ट पोर्टल या आधिकारिक वेबसाइट पर rajeduboard.rajasthan.gov.in जाएं. इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें. पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें. इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा. रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
बता दें कि कोविड -19 महामारी के कारण साल 2021 में बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था. यहां तक कि कक्षा 5वीं और 8वीं के एग्जाम्स भी कैंसल कर दिए गए थे. छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया गया था.
04:30 PM IST