पंजाब में पड़ी महंगे दूध की मार, अमूल और मदर डेयरी के बाद वेरका ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम
Punjab Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के बाद अब मिल्कफेड ने अपने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. यहां देखें लेटेस्ट रेट.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Punjab Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के दूध के दाम बढ़ाने के बाद अब पंजाब में भी दूध के दाम में तेजी आ गई है. पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड, जिसे मिल्कफेड (Milkfed) भी कहा जाता है, ने शुक्रवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. मिल्कफेड वेरका (Verka) ब्रांड नाम से दुग्ध उत्पाद बेचता है. मिल्कफेड ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा, "19 अगस्त से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी."
मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम
बता दें कि इससे पहले 16 अगस्त को अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. मदर डेयरी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया कि कंपनी ने 17 अगस्त, 2022 से अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है. नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए लागू होंगी.
क्यों बढ़ी कीमतें
मदर डेयरी (Mother Dairy Price hike) ने बताया कि जैसे कच्चे दूध की फार्म कीमतों में वृद्धि इस समय में 10-11 फीसदी तक हो गई है. इसी तरह चारे की कीमतों में भी इस दौरान हीटवेव के कारण इजाफा देखा गया. देश में इस बार पड़ी भारी गर्मी का भी कीमतों पर असर देखने को मिला है.
अमूल ने भी बढ़ाए दाम
TRENDING NOW
देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल (AMUL) ने भी 17 अगस्त से दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब 500 मिली के अमूल दूध के लिए लोगों को अधिक पैसे देने होंगे. नई कीमतों के मुताबिक, अब कस्टमर्स को अमूल गोल्ड के 500 ग्राम वाले पैक के लिए 31 रुपये, अमूल ताजा के 500 ग्राम वाले पैक के लिए 25 रुपये और अमूल शक्ति के 500 ग्राम वाले पैक के लिए 28 रुपये देने होंगे.
01:11 PM IST