हिमाचल सरकार ने डेयरी किसानों को दिया तोहफा, गाय-भैंस के दूध के MSP में की बढ़ोतरी, जानिए नए रेट्स
Dairy Farmers: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को अपना दूसरा राज्य बजट पेश किया. गाय के दूध और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की.
Dairy Farmers: हिमाचल प्रदेश सरकार ने डेयरी किसानों (Dairy Farmers) को बड़ा तोहफा दिया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को अपना दूसरा राज्य बजट पेश किया. गाय के दूध और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की. साथ ही, गोवंश के लिए 1,200 रुपये प्रति गोवंश अनुदान देने का एलान किया है. बजट में सीएम ने कृषि क्षेत्र के लिए 582 करोड़ रुपये और बागवानी क्षेत्र के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
गाय-भैंस के दूध का MSP बढ़ा
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बजट में गाय के दूध और भैंस के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाकर क्रमश: 45 और 55 रुपये प्रति लीटर करने की घोषणा की. पहले गाय के दूध पर एमएसपी 38 रुपये और भैंस के दूध पर एमएसपी 47 रुपये प्रति लीटर थी.
ये भी पढ़ें- ओल, हल्दी और अदरक की खेती से कमाई का बड़ा मौका, सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, जल्दी उठाएं फायदा
Rajiv Gandhi Prakriyat Kheti Yojana
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, उन्होंने राजीव गांधी प्राकृतिक खेती योजना (Rajiv Gandhi Prakriyat Kheti Yojana) की भी घोषणा की, जिसका उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक खेती (Natura Farming) तकनीकों में प्रशिक्षित करना है. इस योजना के तहत लगभग 36,000 किसानों यानी हर पंचायत से 10 किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
सेब पैकेजिंग के लिए सुक्खू ने घोषणा की कि यूनिवर्सल कार्टन पेश किए जाएंगे और उत्तरी राज्य में बागवानी पर्यटन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके अलावा, भेड़ बकरी पालक प्रोत्साहन योजना के तहत 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. हिमाचल सरकार ने मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 240 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने की घोषणा की.
02:06 PM IST