पशु चारे की किल्लत जल्द होगी दूर, सरकार ने Animal Feed Industry को दिया ये निर्देश
Animal feed industry:
चारे की कीमत का असर दूध के दाम पर पड़ता है. (Image- Freepik)
चारे की कीमत का असर दूध के दाम पर पड़ता है. (Image- Freepik)
Animal feed industry: देश में पशु चारे की कमी को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, परषोत्तम रूपाला ने देश में चारे की मौजूदा कमी को दूर करने के लिए पशु चारा उद्योग (Animal Feed Industry) को नए तरीके से गंभीर और ठोस कदम उठाने को कहा है.
उन्होंने कहा कि यह एक विडंबना है कि एक तरफ किसान पराली (Paddy Straw) जला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें चारे की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने उद्योग जगत से इन दोनों मुद्दों पर गौर करने और एक नया समाधान खोजने को कहा.
ये भी पढ़ें- Income Tax ने नौकरीपेशा लोगों को दी बड़ी राहत, अब हाथ में आएगी ज्यादा सैलरी, 1 सितंबर से लागू होगा नया नियम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रूपाला ने उद्योग संगठन सीएलएफएमए ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, मौजूदा समय में, हम देश में चारे की समस्या का सामना कर रहे हैं. इस समस्या के समाधान के लिए उद्योग को नवीन तरीकों और नए पैमाने पर गंभीर कदम उठाने चाहिए. इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि उद्योग को चारा उत्पादन बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए ताकि लागत न बढ़े और दूध की कीमतों पर असर न पड़े.
चारे की कीमत का असर दूध के दाम पर
उन्होंने कहा, अगर चारे की कीमत बढ़ती है, तो इसका असर दूध के दाम पर पड़ता है. इससे डेयरी किसानों की आय पर भी असर पड़ता है. एक सामान्य वर्ष में, देश को हरे चारे की 12.15%, सूखे चारे की 25-26% और सांद्रित चारे की 36 प्रतिशत की कमी का सामना करना पड़ता है. घाटा मुख्यतः मौसमी और क्षेत्रीय कारकों के कारण होता है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: अब बढ़ेगी किसानों की आय, सरकार इस काम के लिए दे रही ₹2.50 लाख
पशुधन और डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए अलग-अलग कदमों का उल्लेख करते हुए रूपाला ने कहा कि सरकार टेक्नोलॉजी को डेयरी सेक्टर से जोड़ रही है और नए रास्ते खोलने में मदद कर रही है. यहां तक कि नया मंत्रालय बनाने के बाद फंड आवंटन भी बढ़ गया है.
डेयरी किसानों के लिए आय का एक अच्छा स्रोत
देश की आजादी के बाद से वर्ष 2014 तक मत्स्य पालन क्षेत्र पर कुल खर्च 3,680 करोड़ रुपये था. हालांकि, एक नया मंत्रालय बनाने के बाद, सितंबर 2020 में शुरू की गई सिर्फ एक योजना ‘प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना’ (PMMSY) के लिए 20,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया. मंत्री ने कहा कि कृषि के तहत क्षेत्रफल विस्तार की सीमित संभावनाओं के बीच डेयरी क्षेत्र, किसानों के लिए आय का एक अच्छा स्रोत हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: बंपर कमाई वाला सुपरहिट बिजनेस आइडिया, आधी लागत में दोगुना मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:22 PM IST