PM Modi देवघर एयरपोर्ट का 12 जुलाई को करेंगे उद्घाटन, ₹16000 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की भी रखेंगे नीव
PM Modi deoghar visit on 12 July: देवघर एयरपोर्ट का निर्माण करीब 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है. इंडिगो एयरलाइन यहां अपनी सर्विस कोलकाता-देवघर फ्लाइट से शुरू करेगी.
देवघर एयरपोर्ट झारखंड (Jharkhand) का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Deoghar International Airport) है.
देवघर एयरपोर्ट झारखंड (Jharkhand) का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Deoghar International Airport) है.
PM Modi deoghar visit on 12 July: झारंखड के निवासियों और दूसरे राज्यों के पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आगामी 12 जुलाई को झारखंड स्थित देवघर एयरपोर्ट (Deoghar airport) का उद्धघाटन करने जा रहे हैं. इंडिगो (IndiGo) एयरलाइन यहां अपनी सर्विस कोलकाता-देवघर फ्लाइट (Kolkata-Deoghar Flight) से शुरू करेगी. एयरपोर्ट के शुरू होने से इससे देवघर और आस-पास के इलाकों के लोगों को एयर ट्रैवल की सुविधा मिल सकेगी. इतना ही नहीं पीएम मोदी उस दिन 16000 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रसाद स्कीम के तहत सौंदर्यीकरण और विस्तार कार्य
देवघर में प्रधानमंत्री मोदी प्रसाद स्कीम (PRASAD scheme) के तहत देवघर में कराए गए सौंदर्यीकरण और विस्तार के कार्य के तहत निर्माण किए गए स्थलों का भी उदघाटन (PM Modi deoghar visit) करेंगे. पीएम (PM Narendra Modi) देवघर में बाबा वैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) में पूजा भी करेंगे. वैद्यनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. बता दें, देवघर एयरपोर्ट का निर्माण करीब 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है. इंडिगो धीरे-धीरे डिमांड के मुताबिक फ्लाइट में बढ़ोतरी करेगी.
Prime Minister Narendra Modi will perform Darshan and Pooja at Baba Baidyanath temple, one of twelve Jyotirlingas
— ANI (@ANI) July 9, 2022
Visuals of the components build under PRASAD scheme at Baba Baidyanath Dham, in Deoghar
(Source: PMO) pic.twitter.com/C0XgagVl55
अप्रैल में मिल गया था लाइसेंस
सिविल एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) यानी डायरेक्टर जेनरल ऑफ सिविल एविएशन ने देवघर एयरपोर्ट को अप्रैल 2022 में ही फ्लाइट शुरू करने को लेकर लाइसेंस जारी कर दिया था.यह लाइसेंस 11 अप्रैल को जारी किया गया था. करीब आधा दर्जन एयरलाइंस कंपनियों ने इस एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस शुरू करने पर सहमति जताई है. फ्लाइट की फ्रिक्वेंसी और स्लॉट तय करने के बाद सर्विसेज शुरू होती जाएंगी. शुरू में डोमेस्टिक उड़ानें शुरू की जाएंगी. इंटरनेशनल फ्लाइट्स दूसरे फेज में शुरू की जाएंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
झारखंड का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट
देवघर एयरपोर्ट झारखंड (Jharkhand) का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Deoghar International Airport) है. पूरे राज्य में फिलहाल मात्र रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रेगुलर फ्लाइट्स सर्विस संचालित हो रही हैं. यहां से सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट की ही सेवाएं उपलब्ध हैं.देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से विदेशों के लिए भी सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की जा सकेंगी. देवघर एयरपोर्ट (Deoghar airport) से आने वाले दिनों में इनके अलावा स्पाइसजेट, एयर एशिया,गो फर्स्ट भी यहां से फ्लाइट्स शुरू कर सकती हैं. एविएशन कंपनियों की अलग-अलग टीमों ने एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया है.
12:07 PM IST