PM CARES: कोरोना के चलते जान गंवाने वालों के बच्चों को मिलेगी मदद, हेल्थ कार्ड से लेकर स्कॉलरशिप तक है शामिल
PM CARES for Children: यह योजना 29 मई 2021 को उन बच्चों की सहायता के लिए शुरू की गई थी, जिन्होंने 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के दौरान कोविड के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के लिए स्कॉलरशिप का भी एलान कर सकते हैं. (फाइल फोटो: पीटीआई)
प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के लिए स्कॉलरशिप का भी एलान कर सकते हैं. (फाइल फोटो: पीटीआई)
PM CARES for Children: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (30 मई) को बच्चों के लिए पीएम केयर्स स्कीम के तहत लाभ की घोषणा करेंगे. साथ ही वो स्कूली बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा भी कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन की पासबुक और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हेल्थ कार्ड सौंपा जाएगा. यह योजना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 29 मई 2021 को उन बच्चों की सहायता के लिए शुरू की गई थी, जिन्होंने 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 की अवधि के दौरान कोविड के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है. इस स्कीम का उद्देश्य बच्चों को रहने और रहने की व्यवस्था, शिक्षा और स्कॉलरशिप के जरिए उन्हें सशक्त बनाना है.
PM to release benefits under PM CARES for Children scheme
— ANI Digital (@ani_digital) May 29, 2022
Read more @ANI story | https://t.co/v8VIIVA5gY#PMModi #MannKiBaat #pmcares pic.twitter.com/Cyds5nFFk7
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होंगे शामिल
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों के लिए स्कॉलरशिप ट्रांसफर करेंगे. बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में बच्चे अपने अभिभावकों और संबद्ध जिलाधिकारियों (DM) के साथ शामिल होंगे. कार्यक्रम में राज्यों और केन्द्रशासित क्षेत्रों के मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिलती हैं कई सुविधाएं
योजना का उद्देश्य 23 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के साथ बच्चों की व्यापक देखभाल और सुरक्षा एनश्योर करना है. वहीं आयु और हेल्थ बीमा के माध्यम से उनकी भलाई सुनिश्चित करना भी है. बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन नाम का एक पोर्टल लॉन्च किया गया था. इस पोर्टल में सभी बच्चों के लिए अनुमोदन प्रक्रिया और दूसरी सभी सहायता की सुविधा प्रदान करती है.
03:29 PM IST