PM Modi Assets: पीएम मोदी के पास नहीं है इंश्योरेंस पॉलिसी, ₹FD में 2.47 करोड़, बस इतना कैश
PM Narendra Modi Total Assets: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के पास अब कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है. कोई प्रॉपर्टी नहीं है. अब पीएम मोदी (PM Modi) के पास कुल 2.59 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
PM Narendra Modi Total Assets: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के पास अब कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है. कोई प्रॉपर्टी नहीं है. अब पीएम मोदी (PM Modi) के पास कुल 2.59 करोड़ रुपये की संपत्ति है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर PM मोदी की संपत्ति का डिक्लेरेशन किया गया है उनकी संपत्ति में एक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) और एक नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) शामिल है.
बॉन्ड या शेयरों में कोई निवेश नहीं
31 मार्च 2023 तक घोषित संपत्ति के मुताबिक, पीएम मोदी ने किसी भी बॉन्ड (Bond), शेयर (Stocks) या फिर म्यूचुअल फंड (MF) में कोई निवेश नहीं किया है. उनके पास कोई गाड़ी है. हालांकि, उनके पास 2,01,660 रुपये कीमत की चार सोने की अंगूठी (Gold Rings) हैं.
ये भी पढ़ें- बेबी कॉर्न की खेती से होगा मोटा मुनाफा, एक साल में 3-4 बार कर सकते हैं कमाई
बैंक खाते में सिर्फ 574 रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई घोषणा के अनुसार, पीएम मोदी की संपत्ति में एफडी (FD) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) शामिल हैं. एसबीआई की गांधीनगर ब्रांच में एफडी खाते में 2,47,44,335 रुपये हैं. PM Modi के पास बैंक बैलेंस सिर्फ 574 रुपये हैं. उनके पास 30,240 रुपये कैश है. उनके पास पोस्ट ऑफिस में 9,19,635 रुपये के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) हैं. 31 मार्च 2023 की स्थिति के अनुसार पीएम मोदी के पास कुल 2,58,96,444 रुपये की कुल संपत्ति है.
PM Modi की संपत्ति का ब्योरा
- पीएम मोदी के पास 30,240 रुपए कैश है
- बैंक खाते में सिर्फ 574 रुपये है
- फिक्स्ड डिपॉजिट में 2,47,44,335 रुपये है
- पोस्ट ऑफिस की NSC की वैल्यू 9,19,635 रुपए है
- 4 सोने की अंगूठियां हैं, जिनकी वैल्यू 2,01,660 रुपए है
11:38 AM IST