प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान लेने जा रहे हैं तो रखें इस बात का ध्यान
प्रधानमंत्री आवास योजना में देशभर में 60 लाख से अधिक घर बन रहे हैं. सस्ते मकान की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है.
कुछ ग्राहक लोन के नाम पर ठगी का शिकार हुए हैं. (फाइल फोटो)
कुछ ग्राहक लोन के नाम पर ठगी का शिकार हुए हैं. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री आवास योजना में देशभर में 60 लाख से अधिक घर बन रहे हैं. सस्ते मकान की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है. लेकिन वहीं कुछ ग्राहक लोन के नाम पर ठगी का शिकार हुए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर देशभर में करीब 500 लोगों को ठगा गया है. उनसे ठगों ने 70 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध वसूली की. पुलिस ने इस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी से पकड़ा
दिल्ली पुलिस को बीते दिनों एक शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता डिफेंस कॉलोनी थाना की रहने वाली इंदिरा कैंप निवासी मीरा देवी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने फर्जी लोन सर्टिफिकेट दिखाकर उनसे 22 हजार रुपए ठग लिए थे. पुलिस ने जिन 3 आरोपियों को पकड़ा है, उनमें अशरफ खान, तस्लीम अहमद और मुजम्मिल खान शामिल हैं.
बैंक खाते से पकड़ में आए आरोपी
पुलिस को इन ठगों के पास से एक दर्जन से अधिक डेबिट कार्ड, दो दर्जन मोबाइल सिम, दो कार, छह मोबाइल व लैपटॉप और 3 लाख रुपए मिले हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत पर जब तफ्तीश की तो इन आरोपियों का पता चला. हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर के मुताबिक महिला ने आरोपियों के बैंक खाते और मोबाइल नंबर पुलिस को बताए थे. ये खाते और मोबाइल सिम फर्जी पतों पर लिए गए थे.
TRENDING NOW
कैसे पकड़ में आए ठग
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इन आरोपियों के बैंक खातों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी. आरोपियों ने बैंक खातों के एटीएम से बारी-बारी से विड्राल किया. इस दौरान उनकी फोटो बैंक एटीएम में आ गई और पुलिस ने उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
महिला टेलीकॉलर से कराते थे फोन
पुलिस ने बताया कि ठगों ने ग्राहकों को फंसाने के लिए महिला टेलीकॉलर रखी हुई थीं, जो दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के लोगों को फोन कर पीएम आवास योजना के तहत सस्ती दरों पर लोन देने का झांसा देती थीं. जब फोन पर बात करने वाला शख्स इनके झांसे में आ जाता तो महिला ऑपरेटर उनकी आरोपियों से बात कराती थी. फिर आरोपी उन्हें बहला-फुसलाकर रुपए खाते में जमा कराने के लिए कहते थे.
ऐसे बचें ठगी से
> अगर कोई आपको प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान लेने के लिए सस्ते लोन का झांसा दे तो उससे मिलने की कोशिश करें. उसके एक-एक शब्द को ध्यान से सुनें. अगर किसी तरह पैसे देने की बात सामने आए तो पूछें कि किस बात के पैसे मांग रहे हैं?
> अगर कोई लोन मंजूर कराने या अन्य किसी मद में पैसे की मांग करता है तो उससे साफ कह दें कि लोन पास होने के बाद ही वह तय फीस या रकम अदा करेंगे. पहले एडवांस में पैसे देने का सवाल ही नहीं उठता. अगर वह फ्रॉड नहीं होंगे तो आपका लोन मंजूर कराने के बाद ही फीस चार्ज करेंगे.
> हालांकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान लेने पर लोन का ऑफर सिर्फ वहीं बैंक या एनबीएफसी कर सकते हैं जो बैंकिंग शर्तों को पूरा करते हों.
> इसके लिए आप सरकारी बैंक में जाकर पूछताछ कर सकते हैं. हर बैंक में इसके लिए अलग व्यवस्था है, वहां मौजूद प्रबंधन या अफसर आपको पीएम आवास योजना की योग्यता शर्तें बताएंगे. मानदंड पूरा होने पर ही लोन पास होगा.
04:16 PM IST