President Election 2022: कैसे चुने जाते हैं देश के 'महामहिम', जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण FACTS
Written By: कुमार सूर्या
Thu, Jun 09, 2022 06:05 PM IST
President Election 2022: देश में अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है. चुनाव आयोग ने इसे लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. आइए जानते हैं कि कैसे भारत के राष्ट्रपति का चुनाव (President Election) होता है. कौन इसमें भाग ले सकता है और क्या होता है इसका प्रोसेस.
1/6
कब पूरी होगी चुनावी प्रक्रिया
चुनाव आयोग ने बताया कि देश के अगले राष्ट्रपति चुानव (President Election) के लिए नोटिफिकेश 15 जून को जारी किया जाएगा. जिसके बाद 29 जून तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा. इसके बाद 21 जुलाई को वोटों की गिनती होगी. देश का अगला राष्ट्रपति 25 जुलाई को अपने पद की शपथ लेंगे.
2/6
25 जुलाई को ही क्यों लेते हैं शपथ
TRENDING NOW
3/6
कौन डालता है वोट
4/6
विधायकों के वोट की वैल्यू
राष्ट्रपति चुनावों (President Election) में एक व्यक्ति के वोट की वैल्यू एक ही हो, यह जरूरी नहीं. इसका एक नियम होता है. विधायकों के वोट की वैल्यू जानने के लिए किसी राज्य के कुल जनसंख्या को वहां के कुल विधायक की संख्या से भाग दिया जाता है. इसके बाद इस संख्या में 1000 का भाग दिया जाता है. अब जो वैल्यू मिलती है, वह उस राज्य के एक विधायक के वोट की वैल्यू होगी.
5/6
सांसदों के वोट की वैल्यू
6/6