119 साल बाद फिर कांपी दिल्ली, जानिए क्यों इतना नीचे आया पारा
Written By: अंकिता वर्मा
Tue, Dec 31, 2019 11:54 AM IST
दिल्ली (Delhi Weather Update) में सोमवार का दिन 1901 के बाद सबसे ठंडा दिन रहा है. राष्ट्रीय राजधानी (NCR) में दिन का तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरगंज इलाके में दोपहर 2.30 बजे तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
1/6
सबसे सर्द रात
2/6
आज और गिर सकता है पारा
आपको बता दें कि 1901 में जब से तापमान की रिकॉर्डिंग शुरू हुई, उसके बाद 30 दिसंबर 1901 को अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इसके बाद 30 दिसंबर, 2013 को दिल्ली के सफदरजंग का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस और 11 दिसंबर, 1996 को 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान विभाग ने यह भी कहा कि इस बार राष्ट्रीय राजधानी में 31 दिसंबर को तापमान में और गिरावट आ सकती है और उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों और कश्मीर घाटी में बर्फबारी हो सकती है.
TRENDING NOW
3/6
10 दिन में तेजी होगी शीतलहर
4/6
फ्लाइटें लेट
घने कोहरे से कम विजीबिलिटी के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर सोमवार को करीब 300 उड़ानों में देरी रही और 40 उड़ानों को रद्द कर दिया गया. हवाईअड्डा सूत्रों के मुताबिक, खराब विजीबिलिटी और नॉन-कंप्लाइंट कैट 3 बी प्रशिक्षित पायलटों ने 300 उड़ानों में देरी की, 21 के मार्ग में परिवर्तन और 40 उड़ानों को कैंसिल किया गया.
5/6
एयरलाइन ने जारी की एडवाइजरी
कोहरे के कारण निजी उड़ान कंपनियों- इंडिगो (Indigo) और विस्तारा (Vistara) ने अपने यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी आने और यहां से जाने वाली उड़ानें खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण प्रभावित हुई हैं. घने कोहरे और उसके बाद खराब दृश्यता के कारण उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों में उड़ानों में देर हुई और कई उड़ानें रद्द भी हुईं.
6/6