Aman Gupta से Deepinder Goyal तक, जानिए Shark Tank India-3 के बाद आजकल क्या कर रहे हैं इसके जज
Written By: अनुज मौर्या
Mon, May 06, 2024 05:41 PM IST
Shark Tank India का तीसरा सीजन खत्म हो चुका है और अब सभी जज अपने-अपने काम में लगे हैं. यहां एक दिलचस्प सवाल जो हर किसी के मन में उठ सकता है, वह ये है कि आखिर ये शार्क अब क्या कर रहे होंगे. वैसे तो अधिकतर लोगों के मन में यही ख्याल आएगा कि वह अपने बिजनेस पर फोकस कर रहे होंगे, कहीं करोड़ों-अरबों की डील कर रहे होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. आइए जानते हैं शार्क टैंक के जज इन दिनों क्या-क्या कर रहे हैं.
1/6
अमन गुप्ता (Aman Gupta)
2/6
विनीता सिंह (Vineeta Singh)
हाल ही में विनीता सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें वह अपने बेटे के साथ स्वीमिंग पूल में मस्ती करती नजर आ रही थीं. यह उनके बेटे का छठा जन्मदिन था, जिसे वह परिवार के साथ एन्जॉय कर रही थीं. अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'मेरे मुश्किल वक्त में मैं बस आंखें बंद करती हूं और मन में तुम्हारी किलकारियां सुनती हूं. वह मुझे याद दिलाते हैं कि वास्तव में क्या मायने रखता है. छठे जन्मदिन की शुभकमानाएं सनशाइन.'
TRENDING NOW
3/6
नमिता थापर (Namita Thapar)
नमिता थापर भी अपने परिवार के साथ खूब समय बिताती हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डाली थी, जिसमें वह अपने पति और बच्चों के साथ दिखीं. कैप्शन में उन्होंने लिखा था Tonight. तस्वीर में उनके पीछे झूमर में मोमबत्तियां जलती दिख रही थीं. मुमकिन है कि वह परिवार के साथ किसी रेस्टोरेंट में कैंडल नाइट डिनर करने गई होंगी. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने अमन गुप्ता के साथ मिलने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.कैप्शन में उन्होंने लिखा था- 'जब मेरा भाई पुणे में मुझसे मिलने आता है.'
4/6
अनुपम मित्तल (Anupam Mittal)
5/6
राधिका गुप्ता (Radhika Gupta)
6/6