भारत के पहले वर्ल्ड क्लास क्रूज से करें मुंबई-टू-गोवा का सफर, मिलेगा इतना कुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Apr 18, 2019 03:44 PM IST
समंदर में तैरता विशाल आईलैंडनुमा वर्ल्ड क्लास क्रूजशिप 'कर्निका' की सेवाएं भारत में शुरु हो गई हैं. 'कर्निका' 14 मंजिला शानदार क्रूज है. करीब 2,700 पैसेंजर क्षमता वाले कर्निका क्रूज की लंबाई 250 मीटर है. समंदर पर तैरता हुआ ये क्रुज किसी 7 स्टार होटल से भी ज्यादा शानदार है. (सभी फोटो-Jalesh Cruises)
1/6
शानदार क्रूज Karnika
गोवा के क्रूज टर्मिनल पर लगे जलेश क्रूज की भव्यता को देखकर अलग सा ही अनुभव होता है. भारत के पहले बेहद शानदार क्रूजशिप कर्निका की क्रूज सेवाएं शुरु हो गई हैं और उसकी पहली यात्रा भी पूरी हो चुकी है. यह क्रूज मुंबई से चलकर एक रात की यात्रा पूरी करता हुआ अगले दिन सुबह गोवा पहुंचा. इसी के साथ भारत में टूरिज्म की नई उंचाई छू ली है.
2/6
यादगार अनुभव
क्रूज यात्रा का अनुभव ऐसा था की सैलानियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. क्रूज से उतरकर घुमने के लिए जा रहे सभी सैलानियों ने क्रूज की जमकर सराहना की. यात्रियों का कहना है कि मेहमान-नवाजी से लेकर क्रुज के सभी कार्यक्रम बहुत शानदार थे. क्रूज पर अपना बर्थडे मनाकर लौटी अक्षता माली ने बताया कि क्रूज पर उनका जन्मदिन एक यादगार पल साबित हुआ है.
TRENDING NOW
3/6
लग्जरी सुविधाएं
4/6
स्वीमिंग पुल और शॉपिंग सेंटर
5/6
मनोरंजन के सभी साधन
6/6