लॉकडाउन में हाइवे पर यात्रा के दौरान नहीं होगी मुश्किल, सरकार ने किया ये खास इंतजाम
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Apr 21, 2020 11:42 AM IST
हावइे पर यात्रा के दौरान अब आपको किसी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने अपनी वेबसाइट पर एक डैशबोर्ड (Dashboard) लॉंच किया है. इस डैशबोर्ड पर आपको रास्ते में पड़ने वाले ढ़ाबे और गाड़ियों के मकैनिक की दुकान जैसी काम की जानकारी मिल सकेगी. सरकार की ओर से शुरू की गई इस सुविधा का सबसे अधिक फायदा लॉकडाउन के दौरान देश में एक जगह से दूसरी जगह जरूरी सामान ले जाने का काम कर रहे ट्रक चालकों को मिलेगा.
1/5
यहां से ऑनलाइन मिलेगी जानकारी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एनएचएआई (NHAI), राज्यों, तेल विपणन कम्पनियों जैसे संगठनों द्वारा देश भर में उपलब्ध ढाबों और ट्रक की मरम्मत से संबंधित दुकानों की सूची और उनके बारे में जानकारी देने वाला एक डैशबोर्ड लिंक शुरु किया है. इस सूची को https://morth.nic.in/dhabas-truck-repair-shops-opened-during-covid-19 पर एक्सेस किया जा सकता है.
2/5
लॉकडाउन के दौरान मिलेगी राहत
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर शुरू किए गए इस डेशबोर्ड का उद्देश्य प्रमुख रूप से कोविड-19 (Covid-19) महामारी पर काबू पाने के लिए घोषित लॉकडाउन (Lockdown) के मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए ट्रक/कार्गो चालकों और क्लीनर्स को देश के किसी भी हिस्से में आने ओर जाने में किसी भी मुश्किल में सहायता प्रदान करना है.
TRENDING NOW
3/5
यहां ले ली जा रही है जानकारी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हाइवे पर यात्रा कर रहे यात्रियों को सूचना प्रदान करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स खास तौर पर राज्यों/ संघशासित प्रदेशों, तेल विपणन कम्पनियों (OMS) आदि से जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं. इनसे मिली जानकारी को ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर बनाए गए डैशबोर्ड पर अपडेट किया जा रहा है.
4/5