Monsoon 2022: मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली के मौसम में भी हो सकता है बदलाव, जानें बाकी राज्यों का हाल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Jul 09, 2022 04:02 PM IST
weather update: मौसम विभाग ने शनिवार यानी कि आज भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि कुछ शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होने की बात भी कही है. मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि दिल्ली में शनिवार को मध्यम बारिश हो सकती है जिससे तापमान कम होकर 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. (फोटो सोर्स- पीटीआई)
1/5
महाराष्ट्र
2/5
दिल्ली
आईएमडी ने दिल्ली और आसपास के उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लिए उमस भरे मौसम से राहत की भविष्यवाणी की है. विभाग ने शनिवार शाम से बारिश होने की संभावना जताई है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले पांच दिनों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. (फोटो सोर्स- पीटीआई)
TRENDING NOW
3/5
उत्तराखंड
स्काईमेट के मुताबिक, उत्तराखंड में 9 और 10 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने नैनीताल के लिए रेड अलर्ट और कई अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी आज भारी बारिश होने की संभावना है. (फोटो सोर्स- पीटीआई)
4/5
हिमाचल प्रदेश
5/5