आयुष मंत्रालय ने दिए बेहद खास आयुर्वेदिक Tips, अपनाने पर पास नहीं भटकेगा Coronavirus
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Apr 01, 2020 11:33 AM IST
पूरा देश इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ाई लड़ रहा है. कई शोध में सामने आया है कि अगर किसी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर है तो उसके लिए कोरोना के वायरस से लड़ना और उससे जीतना आसान हो जाता है. इसको ध्यान में सरकार के हुए भारत सरकार (Indian government) के आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) ने कई ऐसे उपाय बताए हैं जिससे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ जाती है. ये आयुर्वेदिक साहित्य एवं वैज्ञानिक पत्र-पत्रिकाओं पर आधारित हैं.
1/6
अब तक नहीं बन सकती है दवा
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 की दवा अब तक नहीं बन सकी है. ऐसे में शरीर की प्राकृतिक प्रतिरक्षा प्रणाली (रोग प्रतिरोधक क्षमता) को बेहतर बनना इस बिमारी से बचने का बेहतर विकल्प है. आयुर्वेद स्वस्थ रहने के लिए प्राकृतिक वस्तुओं के इस्तेमाल पर जोर देता है. आयुर्वेद मे दिनचर्चा और मौसम के आधार पर प्राकृतिक वस्तुओं के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है.
2/6
ये हैं सामान्य उपाय
TRENDING NOW
3/6
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक उपाय
प्रतिदिन सुबह 1 चम्मच यानी 10 ग्राम च्यवनप्राश लें. मधुमेह रोगियों को शुगर फ्री च्यवनप्राश लेना चाहिए. तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च, सौंठ और मुनक्का से बना काढ़ा/ हर्बल टी दिन में एक या दो बार लें. यदि आवश्यक हो तो अपने स्वाद के अनुसार गुड़ या ताजा नींबू का रस मिलाएं. गोल्डन मिल्क- 150 मिली गर्म दूध में आधी चम्मच हल्दी पाउडर- दिन में एक या दो बार लें.
4/6
सरल आयुर्वेदिक प्रक्रियाएं
5/6
सूखी खांसी/ गले में खराश के दौरान
ताजे पुदीना के पत्तों या अजवाईन के साथ दिन में एक बार भाप लिया जा सकता है. खांसी या गले में जलन होने पर लवंग (लौंग) पाउडर को गुड़/ शहद के साथ मिलाकर दिन में 2 से 3 बार लिया जा सकता है. ये उपाय आमतौर पर सामान्य सूखी खांसी और गले में खराश का इलाज करते हैं. लेकिन लक्षण के बरकरार रहने पर डॉक्टर से परामर्श लेना सबसे अच्छा रहेगा.
6/6