लॉकडाउन में अस्पताल जाना हुआ आसान, नहीं करना होगा एम्बुलेंस का इंतजार, इस नम्बर पर करें फोन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Apr 26, 2020 10:25 AM IST
दिल्ली सरकार ने ऐलान किया हे कि वो गैर कोरोना वायरस (Covid 19) रोगियो को मेडिकल इमरजेंसी (Medical emergency) के दौरान ओला (Ola) और उबर (Uber) कैब से अस्पताल पहुंचाएगी. इस तरह के मरीजों को अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार नहीं करना होगा. दिल्ली में लाँकडाउन के दौरान गैर कोरोना मरीजों को सुविधा देने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi government) ने यह फैसला लिया है.
1/5
एम्बुलेंस के लिए नहीं करना होगा इंतजार
दिल्ली सरकार उन मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में ओला और उबर कैब की सुविधा प्रदान करेगी, जिन्हें कोरोना के अलावा कोई अन्य बीमारी है और उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा के लिए अस्पताल पहुंचना जरूरी है. इसके लिए रोगियों को कैट्स एंबुलेंस हेल्पलाइन (ambulance helpline) नंबर 102 व 112 पर काल करना होगा. स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट कर दिल्ली के लोगों को ये जानकारी दी.
2/5
एंबुलेंस कोरोना मरीजों के लिए चलाई जा रही हैं
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार की हायर की गई ज्यादातर एंबुलेंस की ड्यूटी लगाई गई है. कोविड-19 रोगियों में एंबुलेंस के व्यस्त होने की वजह से अन्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही लॉकडाउन के दौरान एक जगह से दूसरे जगह आने जाने की भी समस्या थी, जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ रहा था. खास कर मेडिकल इमरजेंसी के दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
TRENDING NOW
3/5
लॉकडाउन के बंद है गाड़ियों की आवाजाही
4/5