लगातार छठे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में आज क्या है भाव
Petrol Price Tody: पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठे दिन जारी रहा.
आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है भाव (फोटो: PTI)
आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है भाव (फोटो: PTI)
पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठे दिन जारी रहा. पेट्रोल एक बार फिर 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में 12-13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली में छह दिनों में पेट्रोल के दाम में 66 पैसे की वृद्धि हुई है, जबकि डीजल 75 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.66 रुपये, 73.76 रुपये, 77.29 रुपये और 74.41 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 66.92 रुपये और 68.71 रुपये प्रति लीटर, 70.10 रुपये और 70.72 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
क्रूड ऑयल की कीमतों में है नरमी
पेट्रोल के भाव में भारत में हर दिन तय होते हैं. पिछले कुछ समय से इनके भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम तय करते हैं. पेट्रोल और डीजल के भाव क्रूड ऑयल के दाम में तेजी के कारण बढ़ रहे हैं. मंगलवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 64.71 डॉलर प्रति बैरल रहा है. वहीं डब्लूटीआई क्रूड का भाव 55.20 डॉलर प्रति बैरल रहा. आज क्रूड ऑयल के भाव में गिरावट रही.
11:15 AM IST