Petrol, diesel price: जल्द मिल सकता है एक और जोरदार तोहफा, पेट्रोल-डीजल के रेट में हो सकती है बड़ी कटौती
Petrol, diesel price today: हाल ही में सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की बड़ी कटौती की थी. इसके अलावा CNG, PNG के दाम में भी कटौती हो चुकी है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि चुनाव के ऐलान से ठीक पहले सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती कर सकती है.
Petrol, diesel price today: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है. लेकिन, इससे पहले देश की आम जनता को एक और जोरदार तोहफा दिया जा सकता है. केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel prices) में कटौती कर सकती है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार पेट्रोल पर 19.90/लीटर और डीजल पर 15.80/लीटर एक्साइज ड्यूटी (Excise duty) वसूल रही है. इसके अलावा राज्यों का टैक्स 15 रुपए प्रति लीटर के आसपास है. हाल ही में सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 100 रुपए की बड़ी कटौती की थी. इसके अलावा CNG, PNG के दाम में भी कटौती हो चुकी है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि चुनाव के ऐलान से ठीक पहले सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती कर सकती है.
होली से पहले मिल सकता है त्योहार का तोहफा
महंगाई से राहत देने के लिए सरकार त्योहार से पहले बड़ा तोहफा दे सकती है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में कटौती की संभावना जताई जा रही है. एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि OMCs को पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर फिलहाल कोई नुकसान नहीं हो रहा है. ऐसे में ये सही वक्त है जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी राहत दी जा सकती है. 6 अप्रैल 2022 से दोनों फ्यूल की पूर्व-रिफाइनरी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
2021 में UP चुनाव से पहले घटे थे दाम
केंद्र सरकार ने नवंबर 2021 में उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनाव से पहले पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर का टैक्स कम किया था. मई 2022 में केंद्र ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज में कटौती की थी. इसके बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सूत्रों की मानें तो मार्च में इसका ऐलान भी हो सकता है. वहीं, एक रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में 6 से 11 रुपए तक की कटौती हो सकती है.
करीब 2 साल से नहीं बदली हैं कीमतें, कंपनियों ने कमाया मुनाफा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मई 2022 के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कच्चे तेल की कीमतों में कटौती के बाद भी सरकारी तेल कंपनियों ने रिटेल कीमतों में कटौती नहीं की. इससे उन्हें बड़ा मुनाफा मिला है.
100 रुपए से ऊपर है अभी पेट्रोल का भाव
12 मार्च 2024 को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपए है. भारत के मेट्रो सिटी में दिल्ली ही एकमात्र शहर है, जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से कम है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ज्यादा है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 96 रुपए प्रति लीटर के आसपास है.
चार महानगरों में पेट्रोल के दाम
- दिल्ली (पेट्रोल)- 96.72 रुपए प्रति लीटर
- मुंबई (पेट्रोल)- 106.31 रुपए प्रति लीटर
- चेन्नई (पेट्रोल)- 102.63 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता (पेट्रोल)- 106.03 रुपए प्रति लीटर
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली (डीजल)- 89.62 रुपए प्रति लीटर
- मुंबई (डीजल)- 94.27 रुपए प्रति लीटर
- चेन्नई (डीजल)- 94.24 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता (डीजल)- 92.76 रुपए प्रति लीटर
02:13 PM IST