पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को भी राहत, जानें आज क्या रहा दिल्ली में भाव
अंतर्राष्ट्रीय बाजार पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद भारतीय तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है.
पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल का दाम 25 पैसे घटकर 81.74 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की कमी आई. डीजल का भाव दिल्ली में 75.19 रुपये प्रति लीटर रह गया है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को पेट्रोल का दाम 25 पैसे घटकर 87.21 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 18 पैसे की कमी के साथ 78.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद भारतीय तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है. हालांकि इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय वायदा कारोबार में तेल का भाव सीमित दायरे में रहा, लेकिन पिछले 15 दिनों में कच्चे तेल के दाम में करीब छह डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है.
TRENDING NOW
3 अक्टूबर को आईसीई पर ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था, जबकि शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का दिसंबर डिलीवरी सौदा पिछले सत्र के मुकाबले करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
वहीं, घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल का दाम पिछले एक पखवाड़े में 600 रुपये प्रति बैरल से ज्यादा लुढ़का है. कारोबारी सप्ताह के आखिर में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल का इस महीने समाप्त होने वाला अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबल 10 रुपये की मजबूती के साथ बीते शुक्रवार को 5,083 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि 3 अक्टूबर, 2018 को इस सौदे का भाव 5,600 रुपये से ज्यादा उछला था. जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी या मंदी का असर भारत में पेट्रोल या डीजल के दाम पर करीब दो सप्ताह बाद ही दिखता है.
(इनपुट एजेंसी से)
08:45 AM IST