PACL निवेशक भूलकर भी एजेंट को न दें ओरिजनल डॉक्युमेंट्स, बरतें ये सावधानियां
ओरिजनल डॉक्युमेंट्स अपने पास संभलाकर रखें, क्योंकि पैसा वापस पाने के लिए इनका आपके पास होना बहुत जरूरी है.
निवेशकों को PACL के सभी डॉक्युमेंट्स संभाल कर रखने चाहिए (फोटो- Youtube)
निवेशकों को PACL के सभी डॉक्युमेंट्स संभाल कर रखने चाहिए (फोटो- Youtube)
बीते दिनों चिटफंड कंपनी पीएसीए (PACL) के निवेशकों को सेबी ने अच्छी खबर देते हुए बताया कि पीएसीएल की निवेश योजना पर्ल्स में पैसा लगाने वाले लोग अब अपनी जमा राशि वापस पा सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये बात समाने आई है कि अपना पैसा वापस पाने के लिए लोग एजेंट की ओरिजनल इनवेस्टेंट डॉक्युमेंट दे रहे हैं, जबकि अभी ओरिजनल डॉक्युमेंट नहीं देना है. सेबी ने कहा है कि ओरिजनल डॉक्युमेंट्स अपने पास संभलाकर रखें, क्योंकि पैसा वापस पाने के लिए इनका आपके पास होना बहुत जरूरी है. फिलहाल इन दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को सिर्फ सेबी द्वारा बनाई गए विशेष वेबसाइट http://sebipaclrefund.co.in/ पर अपलोड करना है.
PACL के सभी डॉक्युमेंट्स संभाल कर रखिए
पीएसीएल के निवेशकों को चाहिए कि पर्ल्स की रसीदों, सर्टिफिकेट और अन्य कोई भी डॉक्युमेंट्स जो आपके पास है, उसके किसी और को न दें. निवेशकों को उनका पैसा ओरिजनल डॉक्युमेंट्स दिखाने के बाद ही मिलेगा. ऐसे में अगर आप इन्हें किसी और को सौंप देते हैं, तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.
TRENDING NOW
सेबी की वेबसाइट चेक करते रहें
सभी नई जानकारी के लिए समय समय पर सेबी की वेबसाइट को चेक करते रहिए. कोई भी सूचना प्रमाणिक स्रोत से ही लीजिए. व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया पर आने वाले हर बात को आंख बंद करके न मानिए. एजेंटों के संपर्क में रहिए और उनकी मदद लीजिए, लेकिन उन्हें अपने डॉक्युमेंट न दीजिए. किसी भी संदेह की स्थिति में http://sebipaclrefund.co.in/ पर जाएं और पुष्टि करें.
क्लेम के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना PACL का रजिस्ट्रेशन नंबर दो बार डालना होगा और साथ ही मोबाइल नंबर भी डालना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना होंगा. अगली बार लॉनइन करने के लिए आपको पीएसीएल नंबर और ये पासवर्ड डालना होगा. दावे के लिए आपको अपना वही नाम डालना होगा, जैसा पीएसीएल के सर्टिफिकेट पर लिखा है. नाम के साथ निवेश की गई रकम का उल्लेख करना होगा. इसके साथ ही आपको अपना पैन नंबर और बैंक एकाउंट की डिटेल भी देनी होगी.
कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे?
आपको ये दस्तावेज अपलोड करने होंगे-
1. पैन कार्ड की कॉपी
2. हाल में खिंचवाई पासपोर्ट फोटो
3. कैसिल चैक की कॉपी
4. बैंकर का प्रमाणपत्र
5. पीएसीएल के सर्टिफिकेट की कॉपी
6. पीएसीएल की रसीदें (यदि हों तो)
ये दस्तावेज पीडीएफ, जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड किए जा सकते हैं. ये डॉक्युमेंट ब्लैक एंड व्हाइट होने चाहिए और उनका जीपीआई 200 होना चाहिए. अगर आपके पास कोई दस्तावेज न हो, तो भी जितनी जानकारी उपलब्ध हो, उसे डालकर लॉग-आउट कर सकते हैं. बाद में लॉग-इन करके दावे संबंधी आवेदन को पूरा किया जा सकता है. सफलतापूर्वक क्लेम अपलोड होने पर एक एक्नॉलेजमेंट रिसीट नंबर आएगा. इसका मतलब है कि आपका आवेदन हो गया है.
12:39 PM IST