कोरोना महामारी से लड़ने के लिए MBBS के स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देगी सरकार
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक इस महामारी से 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
ओडिशा सरकार ने भी सरकारी और निजी दोनों डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है.
ओडिशा सरकार ने भी सरकारी और निजी दोनों डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है. इस लड़ाई में सबसे बड़ा योगदान डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी दे रहे हैं. डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को देखते हुए तमाम राज्यों की सरकारें अस्थाई तौर पर भर्तियां कर रही हैं. इस कड़ी में ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने एमबीबीएस छात्रों (MBBS Students) को व्यापक प्रशिक्षण देने का फैसला किया है, ताकि उन्हें कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए तैनात किया जा सके.
सरकार के इस फैसले का लक्ष्य कोरोनोवायरस प्रकोप से लड़ने के लिए डॉक्टरों की कमी को पूरा करना है.
ओडिशा के मुख्य सचिव अशोक त्रिपाठी ने जारी आदेश में कहा कि डॉक्टरों की कमी को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि सभी मेडिकल कॉलेजों के 7 वें, 8 वें और 9 वें सेमेस्टर एमबीबीएस के छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिन्हें जरूरत के मुताबिक तैनात किया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार पहले चरण में सरकारी प्रतिष्ठानों के एमबीबीएस छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करेगी. निजी मेडिकल कॉलेजों को भी एक साथ डॉक्टरों और छात्रों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता होगी.
ओडिशा सरकार ने भी सरकारी और निजी दोनों डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनु गर्ग और भूपेंद्र सिंह पुनिया को इस कार्यभार को संभालने के लिए नियुक्त किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. 979 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्यों से कोरोना पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा होने के समाचार मिल रहे हैं.
08:54 PM IST