विवादों के बीच 813 स्टूडेंट्स ने दोबारा दिया NEET UG एग्जाम, CBI ने शुरू की अनियमितताओं की जांच, दर्ज की FIR
CBI NEET UG Examination:सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए पांच मई को आयोजित NEET-UG के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है.
CBI NEET UG Examination: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए पांच मई को आयोजित NEET-UG के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है. यह प्राथमिकी केंद्र द्वारा एजेंसी को परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सौंपने की घोषणा के एक दिन बाद दर्ज की गयी है. वहीं, बिहार के नवादा में सीबीआई की टीम पर हमला किया गया. चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि नीट-यूजी में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 कैंडिडेट्स में से कुल 813 ने रविवार को दोबारा परीक्षा दी थी.
CBI NEET UG Examination: आईपीसी की धारा 120-B, 420 के तहत दर्ज किया गया है मामला
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक संदर्भ के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत एक नया मामला दर्ज किया है. परीक्षा 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें करीब 24 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. मंत्रालय ने कथित अनियमितताओं की जांच के लिए कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग मानते हुए शनिवार को जांच सीबीआई को सौंप दी.
CBI NEET UG Examination: पुलिस के मामलों को अपने दायरे में लाने के लिए कदम उठा रही सीबीआई
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी विभिन्न राज्यों में पुलिस द्वारा दर्ज मामलों को भी अपने दायरे में लाने के लिए कदम उठा रही है. शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पांच मई को आयोजित नीट-यूजी में कथित अनियमितता, धोखाधड़ी और कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं." अधिकारी ने कहा, "एक समीक्षा के बाद परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए यह निर्णय लिया गया कि मामले को व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाए."
CBI NEET UG Examination: हरियाणा और छत्तीसगढ़ सेंटर से सबसे ज्यादा छात्रों ने दिया एग्जाम
TRENDING NOW
हरियाणा और छत्तीसगढ के सेंटर से नीट यूजी परीक्षा का री एग्जामिनेशन देने वाले छात्र सबसे ज्यादा थे. हरियाणा में 494 में से 287 छात्रों ने परीक्षा दी है. छत्तीसगढ में 602 में से 291 ने परीक्षा दी है. NEET एग्जाम में कुल 17 छात्रों को डीबार किया गया है. ये सभी बिहार के छात्र हैं. वहीं, विवादों के बीच एनटीए के अधिकारियों ने दावा किया कि उनकी वेबसाइट तथा अन्य सभी वेब पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इनके हैक होने की खबरें गलत और भ्रामक हैं.
भाषा एजेंसी इनपुट के साथ
07:30 PM IST