Anti Paper Leak Law: पेपर लीक माफियाओं की अब खैर नहीं, लागू हुआ सख्त कानून, 10 साल की सजा और 1 करोड़ का जुर्माना
शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और नौकरियों में भर्ती के लिए होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ियों और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के मकसद से केंद्र सरकार ने एंटी पेपर लीक कानून यानी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) कानून 2024 शुक्रवार 21 जून से लागू कर दिया है.
पेपर लीक मामले में सवालों से घिरी मोदी सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है. केंद्र सरकार ने देर रात परीक्षा में अनुचित साधन-संसाधन का इस्तेमाल करने के खिलाफ नया कानून लागू कर दिया है. कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि संसद ने इसी साल फरवरी में ये कानून पारित किया था.
क्या है इस कानून का मकसद
एंटी पेपर लीक कानून यानी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) कानून 2024 (Public Examinations Prevention of Unfair Means Act 2024) का मकसद शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और नौकरियों में भर्ती के लिए होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ियों और अनियमितताओं पर अंकुश लगाना है. इस कानून के तहत अपराधियों के लिए अधिकतम 10 साल की जेल की सजा और 1 करोड़ रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है. फरवरी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस अधिनियम को मंजूरी दी थी. अब नीट, यूजीसी-नेट परीक्षाओं को लेकर विवाद के बीच केंद्र सरकार ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कानून के प्रावधान 21 जून से लागू हो जाएंगे.
कानून के दायरे में कौन-कौन सी परीक्षाएं
हर बड़ी और अहम परीक्षा जिनका आयोजन सार्वजनिक परीक्षा निकाय करते हैं, उनको इस कानून के अंतर्गत लाया गया है. इसमें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वालीं सभी कंप्यूटर आधारित परीक्षाएओं के अलावा यूपीएससी (UPSC), एसएससी (SSC), रेलवे भर्ती, बैंकिंग भर्ती जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं. इन परीक्षाओं में अगर किसी भी तरह की धांधली पाई जाती है तो दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्यों पड़ी अचानक कानून लागू करने की जरूरत
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
हाल ही में देश में एक के बाद एक पेपर लीक्स के कई मामले आ चुके हैं. इसमें सबसे गंभीर मामला मेडिकल एंट्रेस के लिए आयोजित होने वाले NEET का माना जा रहा है. NEET-UG 2024 पेपर लीक मामले में देशभर में विरोध हो रहा है. मई के महीने में ये परीक्षा आयोजित की गई थी और जून में इसका रिजल्ट आया. परिणाम आने के साथ ही इसमें धांधली के आरोप लगने शुरू हो गए.
इस बार के रिजल्ट में एक साथ 60 से ज्यादा बच्चों को फर्स्ट रैंक मिली, जबकि अब तक दो से तीन स्टूडेंट ही ये रैंक हासिल कर पाते थे. इसके साथ ही NTA पर सवाल उठना शुरू हो गए. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. अब तक इस मामले में कई खुलासे हो चुके हैं, लेकिन अब तक गुत्थी नहीं सुलझ सकी है.
09:40 AM IST