नहीं कटेगी किसी भी केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी, वित्त मंत्रालय ने खबरों को बताया झूठा
कोरोना महामारी (coronavirus pandemic) के दौरान नौकरी छूटने और सैलरी में कटौती को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थी. ये खबर पूरी तरह से झूठ है. सरकार की तरफ से इस तरह का कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी.
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी.
कोरोना महामारी (coronavirus pandemic) के दौरान नौकरी छूटने और सैलरी में कटौती को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थी. हाल ही में यह खबर भी वायरल हो रही थी कि केंद्र सरकार (Central government Employees) के कर्मचारियों की सैलरी में 30 फीसदी तक की कटौती की जाएगी, तो आपको बता दें कि ये खबर पूरी तरह से झूठ है. सरकार की तरफ से इस तरह का कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.
वित्त मंत्रालय ने किया ट्वीट
वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने इस बारे में ट्वीट करके स्पष्ट किया है कि मीडिया के कुछ सेक्शन में इस तरह की खबरें चल रही हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की जाएगी, लेकिन उनका कोई आधार नहीं है. सरकार किसी भी श्रेणी के केंद्रीय कर्मचारी के मौजूदा सैलरी में कटौती पर विचार नहीं कर रही है.
There is no proposal under consideration of Govt for any cut whatsoever in the existing salary of any category of central government employees.
— Ministry of Finance 🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@FinMinIndia) May 11, 2020
The reports in some section of media are false and have no basis whatsoever.@nsitharamanoffc @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts
फैक्ट चेक में सामने आई सच्चाई
इसके अलावा PIB के Fact check में सामने आया कि कोरोना संक्रमण के बीच खबर वायरल हो रही थी कि महामारी में आर्थिक मदद के लिए केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की जाएगी. बता दें ये खबर पूरी तरह से अफवाह है. PIB ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के किसी भी वायरस मैसेज पर भरोसा न करें. क्योंकि, सरकार ऐसा कोई काम नहीं कर रही है. PIB की Fact Check यूनिट सरकार की पॉलिसी के तहत गलत सूचनाओं को वेरिफाई करती हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले भी उड़ चुकी है अफवाह
बता दें इससे पहले भी केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में कटौती और रिटायरमेंट की उम्र घटाने को लेकर अफवाह उड़ी थी, जिसके बाद वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके इन अफवाहों के बारे में भी जानकारी देकर गलत बताया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कर्मचारियों को मिली राहत
सरकार की ओर से किए गए इस ट्वीट के बाद केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों को राहत मिली है. दरअसल, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है. सरकार ने पिछले दिनों राष्ट्रपति, पीएम से लेकर सांसदों तक के वेतन में कटौती की है. इसी तरह राज्यों ने भी विधायक और बड़े कर्मचारियों के वेतन में कमी की घोषणा की है. इन ऐलानों के बाद यह अफवाह फैलने लगी थी कि सरकार अब केंद्री कर्मचारियों की सैलरी में भी कटौती करने जा रही है, जिसके बारे में आज वित्त मंत्री ने सभी को जानकारी दी है.
05:43 PM IST