NITI Aayog के नए CEO होंगे बीवीआर सुब्रमण्यम, परमेश्वरन अय्यर को वर्ल्ड बैंक में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
पूर्व आईएएस अधिकारी बी वी आर सुब्रह्मण्यम ( B V R Subrahmanyam) को सोमवार को नीति आयोग (NITI Aayog) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया.
Niti Aayog CEO: पूर्व आईएएस अधिकारी बी वी आर सुब्रह्मण्यम ( B V R Subrahmanyam) को सोमवार को नीति आयोग (NITI Aayog) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया. सुब्रह्मण्यम नीति आयोग में परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे, जिन्हें विश्व बैंक (World Bank) के कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के रूप में नामित किया गया है. कार्मिक मंत्रालय (Personnel Ministry) के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए सुब्रह्मण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
अय्यर को वर्ल्ड बैंक में मिली बड़ी जिम्मेदारी
नीति आयोग (NITI Aayog) के CEO के रूप में काम कर रहे अय्यर को तीन साल के कार्यकाल के लिए विश्व बैंक मुख्यालय, वाशिंगटन डीसी, USA के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. आदेश में कहा गया है कि अय्यर 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राजेश खुल्लर की जगह लेंगे, जिन्हें उनके कैडर राज्य हरियाणा में वापस भेज दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:29 PM IST