5 नकदी फसलों से जुड़े उद्योग को बढ़ावा देगी सरकार, नीति आयोग से मांगे सुझाव
वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने चाय, कॉफी (Coffee), मसाले (Spices), रबर (Rubber) और तंबाकू की नकदी फसलों से संबंधित विधेयकों के लिए अलग-अलग सुझाव मांगे हैं.
वाणिज्य मंत्रालय ने 5 नकदी फसलों से संबंधित विधेयकों के मसौदे पर मंत्रालयों, नीति आयोग से मांगे सुझाव. (Image- Freepik)
वाणिज्य मंत्रालय ने 5 नकदी फसलों से संबंधित विधेयकों के मसौदे पर मंत्रालयों, नीति आयोग से मांगे सुझाव. (Image- Freepik)
वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने चाय (Tea) और तंबाकू (Tobacco) जैसी पांच नकदी फसलों से संबंधित विधेयकों के मसौदे पर अलग-अलग मंत्रालयों और सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग (Niti Aayog) से सुझाव मांगे हैं. एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने चाय, कॉफी (Coffee), मसाले (Spices), रबर (Rubber) और तंबाकू की नकदी फसलों से संबंधित विधेयकों के लिए अलग-अलग सुझाव मांगे हैं. इन विधेयकों का मकसद नकदी फसलों से जुड़े उद्योग को बढ़ावा देना और व्यवसायों के लिए अनुकूल माहौल बनाना है.
सलाह लेने के बाद वाणिज्य मंत्रालय इन विधेयकों को केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) के पास मंजूरी के लिए भेजेगा. इनके नाम मसाला (प्रोमोशन एंड डेवलपमेंट) विधेयक, रबर (प्रोमोशन एंड डेवलपमेंट) विधेयक, कॉफी (प्रोमोशन एंड डेवलपमेंट) विधेयक, चाय (प्रोमोशन एंड डेवलपमेंट) विधेयक और तंबाकू बोर्ड (संशोधन) विधेयक हैं.
ये भी पढ़ें- अनार की ये 5 किस्में, कराएगी तूफानी कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वाणिज्य विभाग ने 2022 में इन क्षेत्रों के दशकों पुराने कानूनों को निरस्त करने और उनके विकास को बढ़ावा देने और व्यवसायों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए नए कानून लाने का प्रस्ताव रखा था.
अधिकारी ने कहा, इससे पहले नीति आयोग ने इन पांच विधेयकों पर मंत्रालय के साथ कुछ मुद्दे उठाए थे. अब सभी मुद्दों का समाधान हो गया है. वाणिज्य मंत्रालय ने चिंताओं को दूर करने के लिए इन मसौदा विधेयकों पर हितधारकों से विचार-विमर्श किया था.
ये भी पढ़ें- इस 'Miniratna' कंपनी को मिला 5 Hydropower Projects का काम, शेयर पर होगा असर, 1 साल में 95% रिटर्न
वाणिज्य विभाग चाय अधिनियम, 1953, मसाला बोर्ड अधिनियम, 1986, रबर अधिनियम, 1947, कॉफी अधिनियम, 1942 और तम्बाकू बोर्ड अधिनियम, 1975 का अपडेशन को निरस्त करने का प्रस्ताव किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:34 PM IST