गुरुग्राम में खुला Holiday Inn एक्सप्रेस होटल, हर आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं इसके लग्जरी रूम
गुरुग्राम : हरियाणा का गुरुग्राम भारत में सबसे तेज़ी से बढ़ रहे व्यापार केंद्रों में से एक है. बिजनेस की दुनिया में यह शहर एक इंटरनेशल हब बनता जा रहा है. इसी क्रम में दुनिया की टॉप होटल कंपनियों में से एक इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप (आईएचजी) ने गुरुग्राम में भी अपना एक होटल खोला है. गुरुग्राम के सेक्टर-50 में बना यह पहला हॉलीडे-इन एक्सप्रेस होटल है. आईएचजी और एसएएमएचआई की साझेदारी के तहत 14 हॉलीडे-इन एक्सप्रेस होटलों के पोर्टफोलियो में शामिल यह पहली प्रॉपर्टी है.
इस आलीशान होटल में 205 कमरे बनाए गए हैं, जो इंटेलीजेंट, डिजाइनर, आधुनिकता को मिलाकर शानदार माहौल बनाया गया. निर्बाध होटल के कमरों में हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा भी है. 'ग्रेट रूम' के साथ यह होटल मिलने-जुलने व मनोरंजन के लिए एक डायनमिक स्पेस है. अतिथियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए इस होटल में एक जिम्नेजियम एवं लॉन्ड्री रूम भी है. हॉलीडे-इन एक्सप्रेस की लोकेशन बहुत ही बढ़िया है. यह सेक्टर-50 में मिक्स्ड यूज कॉम्पलेक्स में मौजूद है, जहां शॉपिंग मॉल, रेस्त्रां, मनोरंजन तथा वैलनेस फैसिलिटीज हैं.
यह होटल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मात्र 30 मिनट की दूरी पर है और रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन से नजदीकी, इसे लोगों की पहुंच में बनाते हैं और उनके लिए कनेक्टिविटी भी आसान हो जाती है.
TRENDING NOW
एसडब्ल्यूए, आईएचजी के रीजनल वाइस प्रेसिडेंट विवेक भल्ला ने कहा कि एसएएमएचआई के साथ अपनी साझेदारी के तहत पहला हॉलीडे-इन एक्सप्रेस होटल लांच करते हुए हम बहुत खुश हैं. एसएएमएचआई भारतीय हॉस्पिटैलिटी उद्योग में एक प्रतिष्ठित नाम है. हॉलीडे-इन एक्सप्रेस दुनिया भर में हमारा सबसे तेजी से बढ़ता हुआ ब्रांड है और हम देख रहे हैं की दक्षिण पश्चिम एशियाई बाजार में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने के लिए हमारे पास बहुत संभावनाएं हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
08:53 PM IST